फोटो सुभाष के फोल्डर में संवाददाता, देवघरक्रिसमस डे के अवसर पर डॉल्फिन डांस एकेडमी के तत्वावधान में गोशाला परिसर में डांस पाठशाला का आयोजन किया गया. यह 10 दिनों तक चलेगा. कार्यक्रम में बज गई घंटी, स्नोमेन की खैर नहीं, म्यूजिकल चेयर, चूसो-फेंको, मनी-धनी रेस, क्रिसमस सेलिब्रेशन, मैं हूं बेस्ट सांता आदि कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें शानदार प्रदर्शन करनेवाले को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया. इससे पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन एसपी राकेश बंसल, एसपी की पत्नी मेघना बंसल, एसडीओ जय ज्योति सामंता, राजेश राजपाल, रीता चौरसिया, रामसेवक गुंजन, जेसी राज आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसे सफल बनाने में अजीत केसरी, मानस झा, रेणु, श्वेता, राजा, आदर्श, दिवाकर, चिकू, विक्रम, निशांत, विक्की, सोनू, निर्मल, कुंदन आदि मुख्य रूप से शामिल हैं.प्रतियोगिता का परिणाम (प्रथम, द्वितीय व तृतीय)बज गई घंटी : जाह्नवी, रानी प्रिया व सिमरनचूसो फेंको : अभिज्ञान, प्रकृत गुप्ता व प्रिया राजक्रिसमस सेलिब्रेशन : अभिज्ञान, दीपिका रानी व कुमार प्रियांशुस्नोमेन की खैर नहीं : अभिज्ञान, चिरंतम व सोनू सिंहम्यूजिकल चेयर : प्रियदर्शी वर्णवाल, एस चौधरी देवी व पूजा गुप्तामनी-धनी : यू चौधरी, आकाश राज व एस केसरी
BREAKING NEWS
डाल्फिन का डांस पाठशाला शुरू
फोटो सुभाष के फोल्डर में संवाददाता, देवघरक्रिसमस डे के अवसर पर डॉल्फिन डांस एकेडमी के तत्वावधान में गोशाला परिसर में डांस पाठशाला का आयोजन किया गया. यह 10 दिनों तक चलेगा. कार्यक्रम में बज गई घंटी, स्नोमेन की खैर नहीं, म्यूजिकल चेयर, चूसो-फेंको, मनी-धनी रेस, क्रिसमस सेलिब्रेशन, मैं हूं बेस्ट सांता आदि कई कार्यक्रम का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement