24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की जीत पर देवघर में जश्न, नारायण दास ने किया भ्रमण, विजय जुलूस में उड़े गुलाल

देवघर: जीत की घोषणा के साथ ही नारायण दास भाजपा के देवघर से पहले विधायक बन गये. अंतिम क्षण में मतगणना केंद्र से निकलते ही नारायण दास को कार्यकर्ताओं ने कंधे पर उठा लिया व सीधे जीप पर ले गये. खुली जीप से नारायाण दास देवघर-जसीडीह रोड होते हुए वीआइपी चौक, टावर चौक, आजाद चौक, […]

देवघर: जीत की घोषणा के साथ ही नारायण दास भाजपा के देवघर से पहले विधायक बन गये. अंतिम क्षण में मतगणना केंद्र से निकलते ही नारायण दास को कार्यकर्ताओं ने कंधे पर उठा लिया व सीधे जीप पर ले गये.

खुली जीप से नारायाण दास देवघर-जसीडीह रोड होते हुए वीआइपी चौक, टावर चौक, आजाद चौक, एसबी राय रोड व बाजार होते हुए बाबा मंदिर पहुंचे व माथा टेका. उसके बाद बैद्यनाथ लेन, बायपास रोड समेत जसीडीह के इलाकों में भ्रमण कर जनता का अभिवादन किया. इस दौरान जमकर अबीर-गुलाल उड़ाये गये व आतिशबाजी हुई. कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी की जीत की खुशी में ‘नमो-नारायण’ जिंदाबाद व हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारे लगा रहे थे.

विजय जुलूस में भाजपा जिलाध्यक्ष नवल किशोर राय, संजीव जजवाड़े, बाबा बलियासे, राकेश रंजन बुलबुल, संजय राय, अजय सिंह, नरेश झा, धनंजय खवाड़े, कन्हैया झा, प्रणव आनंद, हिरा पंडित, विजय जजवाड़े, संजीव पांडे, मिथिलेश वाजपेयी, दीवाकर गुप्ता, रीता चौरसिया, पंकज सिंह भदौरिया, पप्पू राव, मिथिलेश सिन्हा, संजय गुप्ता, राजेंद्र भोक्ता, हरि किशोर, मुकेश पांडेय, गौर कुमार तंबोली, चंदन दास, मून्ना राय, ललन दुबे, किरण मोदी, गणोश राय, विष्णु मंडल व सुजीत बरनवाल आदि थे. इधर, नारायण दास की जीत पर समाजसेवी सुनील खवाड़े ने बधाई देते हुए कहा कि देवघर विधानसभा की जनता ने एक बार फिर विकास का साथ दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा किये गये विकास कार्यो का समर्थन करते हुए जनता ने वोट दिया. देवघर की जनता ने नरेंद्र, निशिकांत व नारायण को पसंद किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें