मधुपुर: दानापुर-हावड़ा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में पटना की शिक्षिका अभिलाषा गौतम (35) की मौत हो गयी. घटना के बाद मधुपुर स्टेशन में उक्त ट्रेन डेढ़ घंटा तक खड़ी रही. बताया जाता है कि अभिलाषा पटना में एक स्कूल में शिक्षिका है. वह पांच अन्य शिक्षक-शिक्षिका और 34 बच्चों के साथ शैक्षणिक भ्रमण में कोलकाता गयी हुई थी. हावड़ा-दानापुर ट्रेन से भ्रमण के बाद सभी लोग वापस पटना लौट रहे थे.
आसनसोल स्टेशन पर सभी ने रात को खाना खाया. इसके कुछ देर बाद ही अचानक शिक्षिका की तबीयत खराब हो गयी. मधुपुर रेलवे स्टेशन के कंट्रोल की इसकी सूचना दी गयी. स्टेशन पर रेलवे चिकित्सक के साथ, स्टेशन प्रबंधक, आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी पहुंचे. बोगी संख्या एस-टू के बर्थ नंबर 44 पर सवार महिला यात्री की जांच की गयी. तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.
इस दौरान मधुपुर स्टेशन पर रात 1.40 से 3.07 बजे तक ट्रेन खड़ी रही. सह यात्रियों के अनुरोध पर महिला के शव को पटना जाने दिया गया.