देवघर: मांगों के समर्थन में शुक्रवार को नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. झारखंड लोकल बॉडीज इम्पलाइज फेडरेशन के बैनर तले आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों ने स्पष्ट कर दिया गया कि मांगें नहीं मानी गयी तो 13 जुलाई को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे.
इसके बाद बेमियादी हड़ताल पर चले जायेंगे. फेडरेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि मांगों के समर्थन में 16 जून को नगर निगम के पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था. लेकिन, अब तक सफाई कर्मचारियों के हित में कोई निर्णय नहीं लिया गया है. धरना प्रदर्शन में संघ के अध्यक्ष कारू मंडल, सचिव रोशन राम, शिबू राम, शंकर धपरा, अनिल राम, बिट्टू राम, प्रदीप राम, जगदीश राम, बिरजू हरिजन सहित दर्जनों सफाई कर्मचारी शामिल थे.
वार्ड पार्षद ने दिया समर्थन
मांगों के समर्थन में धरना पर बैठे नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को वार्ड पार्षद सुमन पंडित ने नैतिक समर्थन दिया है. वार्ड पार्षद ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की मांगें जायज है. मांगें पूरी होने तक समर्थन देंगे.