देवघर: झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ्य अनुबंध कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की. हड़ताल में एनआरएचएम अनुबंध पर बहाल कर्मचारी है. उनका सपोर्ट आरसीएच अनुबंध कर्मियों ने भी की है.
बुधवार को सदर अस्पताल से सीएस कार्यालय तक रैली निकाली गयी. इसमें जिले के लगभग 450 एएनएम, एमपी डब्लू, लैब टेक्निशियन सहित कार्यक्रम प्रबंधक इकाई के प्रखंड एवं जिला स्तर के कर्मियों ने हिस्सा लिया. सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन किया.
वहीं कर्मियों ने सीएस कार्यालय में ताला जड़ दिया और कामकाज ठप कर दिया. उसके बाद प्रदर्शन कर्मियों ने सिविल सजर्न को मांग पत्र सौंपा. उसके बाद कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रासन देवी एवं जिला मंत्री अरुणा नंद झा ने अनुबंध कर्मियों के हड़ताल को नैतिक समर्थन दिया है.