देवघर: शहर के टावर चौक से मंगलवार की सुबह निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ जय ज्योति सामंता ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात खबर जागरूकता रथ को देवघर जिले के विभिन्न गांवों, कस्बों व पंचायतों के लिए रवाना किया. इस अवसर पर एसडीओ ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार राज्य में 80 से 90 फीसदी तक वोटिंग का लक्ष्य रखा गया है.
इस दिशा में प्रभात खबर की ओर से शहर में लगातार मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन हो रहा है. मगर आज जागरुकता रथ की शुरूआत कर वोटरों को जगाने का काम किया है.
मौके पर अखिल भारतीय केसवारनी समाज के महामंत्री हनुमान प्रसाद केसरी, जिला खेल प्राधिकरण के सचिव युधिष्ठिर प्रसाद राय, वाणिज्य कर अधिवक्ता विजय कौशिक, पार्षद अनूप बरनवाल, जाने-माने रंगकर्मी मरकडेय जेजवाड़े उर्फ पुटरूजी, सामाजिक कार्यकर्ता सह सेवा संस्थान के पदाधिकारी प्रदीप कौशिक, एके दुबे, विनोद सिंघानियां सहित शहरों के दर्जनों गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. इस अवसर पर प्रभात खबर परिवार की पूरी टीम उपस्थित थी.