देवघर: झारखंड पेंशनर कल्याण समाज देवघर शाखा की एक बैठक पेंशनर भवन में अध्यक्ष बलराम सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें काफी संख्या में पेंशनर समाज के सदस्यों व अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया कि पेंशनरों के हित की बात करने वाले तथा साफ छवि वाले को ही अपना मत दें.
साथ ही प्रत्येक सदस्यों से मतदान में भाग लेने का अनुरोध किया. इस अवसर पर बलराम दसौंधी, अवध किशोर प्रसाद वर्मा, राम प्रवेश सिंह, इंद्र मोहन चौधरी, रामदास मंडल, आरपीएम पुरी, इंद्रदेव यादव आदि थे.