देवघर: एक निजी कंपनी के संवेदक की गलती से शुक्रवार को डीडीसी आवास के सामने बीएसएनएल का ओएफसी व यूजी केबुल कट गया. इस वजह से चुनाव में सरकारी कार्य बूरी तरह से प्रभावित हो गया है. आज सुबह साढ़े आठ बजे से निजी कंपनी के संवेदक की ओर से अंडर ग्राउंड फाइबर केबुल डाले जाने का काम चल रहा था. मगर बिना पूर्व सूचना के निजी कंपनी के संवेदक व कर्मियों द्वारा केबुल काट दिये जाने से न सिर्फ देवघर में बल्कि उपराजधानी दुमका में बीएसएनएल की ओर से प्रदान किये जाने वाले ब्रॉडबैंड, मोबाइल, बैंकों का लीज लाइन सहित कई अन्य प्रकार की सेवाएं बाधित हो गयी. यह समस्या लगभग सात-आठ घंटे बरकरार रही.
क्या-क्या हुई समस्या
ओएफसी कट हो जाने के कारण ब्राडबैंड व लीज लाइन सेवा प्रभावित होने से चुनाव कार्य खासकर जिले का चुनाव संबंधी डाटा नई दिल्ली व रांची स्थित निर्वाचन आयोग के कार्यालय कर भेजने में काफी फजीहत हुई. समस्या के कारण पूरा प्रशासन महकमा, चुनाव कार्य संचालित करने आये ऑब्जर्वरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं लीज लाइन फेल हो जाने से बैंकों में लिंक फेल हो गया. इस कारण बैंकों में गुरुवार को हड़ताल के बाद दूसरे दिन भी ट्रांजेक्शन की समस्या हुई.
बीएसएनएल अधिकारियों ने एसडीएम से की शिकायत
समस्या होने पर जिला प्रशासन के निर्देश पर बीएसएनएल पदाधिकारी इटीआर के एसडी(इ) विद्यासागर व एसडीइ(फोंस) संजय कुमार एसडीएम कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कंपनी के खिलाफ एसडीएम को लिखित शिकायत दी. उन्होंने फौरन कार्रवाई करते हुए संवेदक के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया. इस बीच सूचना पाते ही संवेदक पीके मिश्र फौरन एसडीएम कार्यालय पहुंचे व अपनी गलती के लिए लिखित रूप से माफी मांगी.