देवघर/दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय में खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी 26 अंगीभूत एवं स्थायी संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों में तीन से आठ जुलाई तक खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जायेगा.
छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर 11-12 जुलाई को अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा. इसकी तैयारी शुरू की गयी है.
सोमवार को इस बाबत डीएसडब्लयू डॉ एसएन राय की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम की समन्वयक डॉ अंजुला मुमरू, डॉ विनय कुमार सिन्हा, डॉ शंभु कुमार सिंह, प्रो विनोद कुमार शर्मा, प्रो मेरी माग्रेट टुडू एवं अंजु मुमरू उपस्थित थीं. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, पाश्चात्य नृत्य, वाद्ययंत्र वादन सहित कई तरह के कार्यक्रमों को रखा गया है. सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले महाविद्यालय को कुलपति ट्रॉफी प्रदान करेंगे.