देवघर: छात्र चांदनी हत्याकांड में पुलिस मोबाइल का सीडीआर मंगा रही है. पुलिस का दावा है कि सीडीआर आने के बाद इस मामले का राज खुलेगा. रात भर मामले की आरोपित अंजलि से नगर थाने में पूछताछ चली. खुद एसपी प्रभात कुमार सहित एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, नगर इंस्पेक्टर एमआर भार्गव व नगर थाना प्रभारी केके साहू आरोपित से पूछताछ करने में जुटे थे. आरोपित से इस मामले में काफी सुराग पुलिस को हाथ लगा है, किंतु पुलिस अभी कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर रही है.
लड़कियों की मोबाइल का निकाला जा रहा है सीडीआर
इस संबंध में एसपी श्री कुमार ने कहा कि लड़कियों के मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकाला जा रहा है. रविवार होने के कारण कॉल डिटेल्स नहीं मिल पाया है. उम्मीद है सोमवार को लड़कियों के मोबाइल का कॉल डिटेल्स मिल जायेगा.
कई युवकों की संलिप्तता की बात आ रही है सामने
मामले में कई युवकों की संलिप्तता की बात भी सामने आ रही है. आखिर वो युवक कौन थे. पुलिस इसका पता लगा रही है. लड़कियों के साथ कई युवकों के भी जाने की सूचना मिल रही है. इसी आधार पर वेरिफाय कराया जा रहा है कि सही में लड़कियां अकेली गयी थी या किसी के साथ. यह भी जांच कराया जा रहा है कि दोनों लड़कियां कैसे बुढैय गयी. किसी के साथ बाइक से गयी थी या ऑटो से. आसपास के लोगों से इसका सत्यापन भी कराया जा है.