Advertisement
हेमंत, हरिनारायण व शशांक ने भरा परचा
संताल की 16 सीटों के लिए 33 नामांकन देवघर : विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में नामांकन का दूसरे दिन गुरुवार को परचा दाखिल करनेवालों की बाढ़ रही. संतालपरगना के 16 विधानसभा सीटों के लिए (देवघर और मधुपुर को छोड़कर) कुल 33 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इनमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री हेमंत […]
संताल की 16 सीटों के लिए 33 नामांकन
देवघर : विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में नामांकन का दूसरे दिन गुरुवार को परचा दाखिल करनेवालों की बाढ़ रही. संतालपरगना के 16 विधानसभा सीटों के लिए (देवघर और मधुपुर को छोड़कर) कुल 33 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इनमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन-दुमका, स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता-सारठ, हेमलाल मुमरू-बरहेट, संजय यादव-गोड्डा, हरिनारायण राय-जरमुंडी, अभयकांत प्रसाद-जरमुंडी, लुइस मरांडी-दुमका, अनंत ओझा-राजमहल, देवेंद्र कुंवर-जरमुंडी शामिल हैं.
पूरे लाव लश्कर और तामझाम के साथ विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने दुमका, पाकुड़, राजमहल, साहिबगंज और मधुपुर में नामांकन पत्र जमा किया. इस दौरान कई बड़े नेता विभिन्न प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल हुए. झामुमो के लिए तो स्टार प्रचारक हेमंत अपने उम्मीदवारों के साथ रहे. सारठ में शशांक शेखर भोक्ता के साथ शिबू सोरेन थे. वहीं साहिबगंज में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने सभा की. इधर, गोड्डा में भी राजद व जदयू नेताओं का जमावड़ा लगा. गोड्डा से राजद प्रत्याशी संजय यादव और पोड़ैयाहाट से संजय कुमार सिंह के नामांकन के लिए सांसद पप्पू यादव, जय प्रकाश यादव, बुलो मंडल, मंत्री अन्नपूर्णा देवी, गिरिनाथ सिंह, बिहार के मंत्री सम्राट चौधरी सहित कई बड़े नेता शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement