फोटो संजीव के फोल्डर में कैप्सन : -येलो हाउस के इरांगचुले हुए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित -महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा-व्यवस्थापक केएन झा ने किया विजयी खिलाडि़यों को पुरस्कृतसंवाददाता, देवघरगोवर्द्धन साहित्य महाविद्यालय हिंदी विद्यापीठ देवघर के तत्वावधान में 20वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया. इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में महिला व पुरुष वर्गों में दौड़, वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, लांग जंप, हाइ जंप आदि प्रतियागिता का आयोजन किया गया. इसमें शानदार प्रदर्शन करनेवाले येलो हाउस के इरांगचुले को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. सभी विजयी खिलाडि़यों को महाविद्यालय के व्यवस्थापक कृष्णानंद झा के हाथों सम्मानित किया गया. मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीकांत झा, डा शंकर मोहन झा, गंगा दत्त द्वारी, संजय खवाड़े, संजीव चौधरी, श्रीकृष्ण पांडेय, सुशील ठाकुर, उदय कांत ठाकुर, शंभु सहाय, हिमांशु झा आदि मौजूद थे.प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे खिलाड़ीबालक वर्ग200 मीटर दौड़ : कैलंगंग, मैनगमलंग व यौनाह400 मीटर दौड़ : नामसुंगबोय, लंगमो व वेणुमैराथन दौड़ : मैनगमलंग, नामसुंगबोय व सेहूहाइ जंप : नामसुंग बोइ, मैथ्यु व जुवेटोलांग जंप : जुवेटो, योना व स्युबेमबालिका वर्ग200 मीटर दौड़ : इरांगचुले, वानमेई व ओथिला400 मीटर दौड़ : पदिकमली, लीवेत्साइ व राक्रारफीमैराथन दौड़ : थिंगुई, औथिला व लीवेत्साइलांग जंप : इरांगचुले, वेरालु व थ्रिइलीहाइ जंप : थ्रिइली, न्यूझोल्यू व वेरालु
BREAKING NEWS
गोवर्द्धन साहित्य महाविद्यालय का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
फोटो संजीव के फोल्डर में कैप्सन : -येलो हाउस के इरांगचुले हुए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित -महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा-व्यवस्थापक केएन झा ने किया विजयी खिलाडि़यों को पुरस्कृतसंवाददाता, देवघरगोवर्द्धन साहित्य महाविद्यालय हिंदी विद्यापीठ देवघर के तत्वावधान में 20वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया. इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement