21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार के सहारे किसान

देवघर: इस वर्ष भी सरकार किसानों को पर्याप्त मात्र में अनुदान पर धान का बीज उपलब्ध नहीं करा पायी. कृषि विभाग से छह हजार क्विंटल धान का बीज राज्य सरकार को भेजा गया, उसके मुकाबले 3500 क्विंटल धान का बीज पैक्स व ग्रेन गोला को उपलब्ध कराया गया है. यह बीज किसानों को 50 फीसदी […]

देवघर: इस वर्ष भी सरकार किसानों को पर्याप्त मात्र में अनुदान पर धान का बीज उपलब्ध नहीं करा पायी. कृषि विभाग से छह हजार क्विंटल धान का बीज राज्य सरकार को भेजा गया, उसके मुकाबले 3500 क्विंटल धान का बीज पैक्स व ग्रेन गोला को उपलब्ध कराया गया है. यह बीज किसानों को 50 फीसदी अनुदान पर मिल रही है. डिमांड से आधा बीज मिलने पर किसानों के बीज आपाधापी मची हुई है. डिमांड के अनुसार बीज आने में देरी हो रही है व इस परिस्थिति में वंचित किसानों को बाजार का सहारा लेना पड़ रहा है.

बाजार में दोगुना दर पर बीज उपलब्ध
सरकार की ओर से सप्लाइ धान का बीज के मुकाबले बाजार में दोगुना दर पर बीज बिक रहा है. सरकार की ओर से दो किस्म का प्रमाणित बीज 13.50 रुपये व 14.50 रुपये प्रति किलो की दर से पैक्सों में उपलब्ध कराया गया है, जबकि बाजार में संताल परगना की मिट्टी केअनुसार सर्वाधिक बिकनेवाला बीज स्वर्णा (7029) 25 रुपये, ललाट बीज 27 रुपये व जीएस वन 28 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. सरकारी बीज से वंचित किसान बाजार की ओर रुख कर रहे हैं.

..तो 20 फीसदी घट जायेगा उत्पादन
किसानों को धान का बिचड़ा 25 जून तक खेतों में डाल देना था. इसमें अगर अब देर होगी तो धान के उत्पादन पर असर पड़ेगा. सरकारी बीज पर्याप्त नहीं आने पर अभी भी कई किसान बिचड़ा नहीं डाल पायें है. कृषि विज्ञान केंद्र सुजानी के कृषि वैज्ञानिक परिमल कुमार के अनुसार धान का बिचड़ा डालने का समय निकल गया है. बावजूद किसान 10 जुलाई तक बिचड़ा तो डाल सकते हैं, लेकिन इससे धान का उत्पादन 15 से 20 फीसदी घट जायेगी. चूंकि बिचड़ा तैयार होने में जितनी देर होगी, उतना उत्पादन घटता जायेगा. सामान्य बिचड़ा 21 से 25 दिनों में तैयार होता है, जबकि श्री विधि का बिचड़ा 10 दिनों में तैयार होता है. अब तक बिचड़ा नहीं डालनेवाले किसानों को अपना उत्पादन बढ़ाने के लिए श्री विधि से बिचड़ा डाला चाहिए, तभी भरपाई होगी.

‘ जिले में अब तक 3,530 क्विंटल बीज प्राप्त हो चुका है. एक हजार क्विंटल और बीज दो से तीन दिनों के अंदर सभी पैक्स में पहुंच जायेगा. इस बार नये माध्यमों से बीज मुहैया कराया जा रहा है. डिमांड के अनुसार बीज आने की उम्मीद कम है’
– रामकुमार प्रसाद, डीसीओ, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें