देवघर: सदर अस्पताल में वित्तीय वर्ष 2013-14 में उपकरण खरीद करने में जरूरी के उपकरण की खरीद नहीं की गयी. अस्पताल प्रबंधन ने 4.3.2013 को ज्ञापांक संख्या (17) एवं 24.5.13 पत्रंक संख्या (419) मार्च महीने में दो बार जरूरी उपकरण की लिस्ट सीएस कार्यालय को उपलब्ध कराया.
इसके बावजूद ऐसे उपकरण की खरीद की गयी जो अस्पताल में पहले से मौजूद है. वर्ष 2011 में खरीदी गयी ब्लड गैस एनेलायजर मशीन किट व इसीजी मशीन कुछ दिन पहले खराब था. अभी फिलहाल इसीजी पेपर नहीं रहने के कारण बंद पड़ा है.
एलीजर रीडर एवं पैथ फास्ट मशीन एक साल से खराब है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ठीक नहीं करा पाया. जिसके कारण मरीजों को बाहर टेस्ट कराना पड़ता है.
पुराने जेनेरेटर को ठीक कराने के बजाय खरीदारी दो नये की वर्ष 2013-14 में सदर अस्पताल के लिए दो नयी जेनेरेटर मशीन खरीद की गयी. सीएस कार्यालय के अनुसार एक मशीन की कीमत 2.68 लाख है. वहीं एक मशीन अस्पताल में है और दूसरा मशीन सीएस कार्यालय में. जबकि दो पुराना मशीन अस्पताल व सीएस कार्यालय में पहले से पड़ा है. मशीन के जानकार ने बताया कि 25-30 हजार रुपया खर्च किया जायेगा तो दोनों मशीन ठीक हो सकता है. लैब तकनीशियन ने कहा कि बल्ड एनालाइजर मशीन का किट नहीं है. वहीं एलिजा रीडर एवं पैथ फास्ट एक साल से खराब है.