देवघर : निजी स्कूलों में आगामी शैक्षणिक सत्र में दाखिले की प्रक्रिया दिसंबर से शुरू होगी. नर्सरी से लेकर ऊपर की कक्षाओं में दाखिले के लिए विभिन्न स्कूल प्रबंधन द्वारा अलग-अलग तिथि निर्धारित की जाती है. ऐसे में स्कूल प्रबंधन द्वारा निर्धारित आयु से संबंधित प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अभी से ही देवघर नगर निगम में माता-पिता व अभिभावकों की भीड़ लगने लगी है.
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जन्म प्रमाण पत्र बनाने से संबंधित करीब एक सौ आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. प्राप्त आवेदन पर नगर निगम वरीयता के आधार पर आवेदन का निबटारा कर रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक नये शैक्षणिक सत्र में दाखिले के लिए करीब पांच सौ आवेदन देवघर नगर निगम को प्राप्त होता है.