मधुपुर: शहर में रसोई गैस की किल्लत से उपभोक्ताओं में हाहाकार मचा हुआ है. होम डिलेवरी भी एजेंसी द्वारा काफी दिनों से बंद है. जिस कारण लोगों को नियमित समय पर गैस नहीं मिल पा रहा है. ज्यादा परेशानी महिलाओं व बुजुर्गो को हो रही है. सिलिंडर लेने के लिए लोगों को अपने काम छोड़ घंटों कतार में लगना पड़ता है.
फिर भी सभी उपभोक्ताओं को रसोई गैस का सिलिंडर नहीं मिल पा रहा है. मंगलवार को एसआर डालमियां रोड स्थित कैलाश गैस एजेंसी परिसर में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. गैस की गाड़ी आते ही लोगों में सिलिंडर लेने की होड़ मची थी. सुबह छह बजे से ही लोग गैस लेने के लिए कतार में खड़े थे. अपेक्षा के अनुरूप गैस वाहन व सिलिंडर काफी कम था. जिस कारण दो माह पूर्व लगाये गये नंबर वाले उपभोक्ताओं को भी गैस मुहैया नहीं हो सकी.
करवा सकते हैं हस्तांतरण
उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर यह है कि अब वह अपने कनेक्शन का हस्तांतरण शहर में खुले नये एजेंसी बासुकीनाथ में करा सकते हैं. इसके लिए न ही कोई शुल्क लगेगा और न ही गैस सिलिंडर व रेगुलेटर जमा करनी पड़ेगी.