देवघर: समाहरणालय में डीसी राहुल पुरवार ने आत्मा समिति की बैठक की. बैठक में जिला प्रसार कार्ययोजना वर्ष 2013-14 के तहत कुल दो करोड़ 40 लाख रुपये की मंजूरी दी गयी. प्रसार कार्ययोजना में पूरे एक वर्ष तक किसानों को ट्रेनिंग, ग्रुप का निर्माण, डेमोस्ट्रेशन, किसान मेला व किसान गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा.
इस दौरान किसानों का इंटर स्टेट प्रशिक्षण की भी स्वीकृति दी गयी. किसानों को बिहार कृषि विश्वविद्यालय भागलपुर, हरियाणा, कटक व दिल्ली (आइआरटी) प्रशिक्षण के लिए भेजा जायेगा. प्रशिक्षण में 25 किसानों का एक दल पांच दिनों तक प्रशिक्षण लेगा. डीसी ने जिले में कुल 30 कृषक पाठशाला खोलने की स्वीकृति दी. प्रत्येक प्रखंड में तीन-तीन कृषक पाठशाला खोले जायेंगे.
किसानों के ग्रुप निर्माण में ढलाई लाख रुपये का बजट पास किया गया. इसके तहत 50 ग्रुप का गठन कर किसानों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. ग्रुप निर्माण कार्य में स्वयं सेवी संस्था लोक प्रेरणा, समाधान, लोक प्रगति, संस्कार, आश्रय व कृति को जोड़ा गया है. इस अवसर पर डीएओ संतोष लकड़ा, निदेशक डॉ रमेश कुमार, उपपरियोजना निदेशक मंटू कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी विमल कुजूर समेत सभी बीटीएम मौजूद थे.