फोटो दिनकर के फोल्डर में सभी के नाम से रिनेमसंवाददाता, देवघरपरम पूज्य श्रीश्री बड़ दा के 112वीं जन्म दिवस पर सत्संग आर्टिस्ट फोरम के तत्वावधान में सत्संग नगर के कोड डिपो आर्ट गैलेरी में चित्रकला सह फोटो ग्राफी उत्सृजी 2014 प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें देश के बिहार, बंगाल, ओडि़सा, असम, महाराष्ट्र, झारखंड आदि कई प्रांतों के एक दर्जन से अधिक कलाकारों ने हिस्सा लिया. प्रस्तुत है कलाकारों के विचार-कोलकाता के शुभेंदु मंडल ने कहा कि वह 16 वर्षों से प्रदर्शनी में हिस्सा ले रहे हैं. ठाकुर जी के शरण में प्रदर्शनी लगाना भाग्य की बात है. वह अपने पेंटिंग में जिंदगी से परेशान होने के बाद भी जीवन की चाह रखने की शिक्षा दे रहे हैं.ओडि़सा के सुदर्शन साहु ने कहा कि वह 10 वर्षों से प्रदर्शनी में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने फाइबर से आकृति बनाये हैं. लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है.ओडि़सा के प्रदीप पात्र ने बताया कि वह 12 वर्षों से कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. वाटर कलर व रोट्रिंक इंक से चित्र बनाये हैं. वह ओडि़सा के बीके कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट के प्रोफेसर हैं.जमशेदपुर के निरंजन साव ने कहा कि वह पहली बार श्रीश्री ठाकुर जी का नाम सुन कर प्रदर्शनी में आये हैं. यहां आकर काफी मन लग रहा है. वह ऑयल कलर से प्रकृति का सौंदर्य दर्शाया हैं.देवघर के अमितानन्द हालदार ने कहा कि यहां दो साल से फोटो प्रदर्शनी लगाया जा रहा है. हम दो साल से आ रहे हैं. उन्होंने अपने हाथों से खींची हुई फोटो लगाये हैं. महाराष्ट्र के फुल्लचंद्र मिस्त्री उर्फ पी कश्यप ने कहा कि वह शुरुआती दौर से आ रहे हैं. यहां आकर आत्मिक शांति मिलती है. इस बार कैनवास ऑन एक्रालिक से आकृति बनाये हैं. उम्मीद है दर्शक खूब पसंद करेंगे.
BREAKING NEWS
सत्संग प्रदर्शनी में हिस्सा लिये कलाकारों का वार्ता
फोटो दिनकर के फोल्डर में सभी के नाम से रिनेमसंवाददाता, देवघरपरम पूज्य श्रीश्री बड़ दा के 112वीं जन्म दिवस पर सत्संग आर्टिस्ट फोरम के तत्वावधान में सत्संग नगर के कोड डिपो आर्ट गैलेरी में चित्रकला सह फोटो ग्राफी उत्सृजी 2014 प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें देश के बिहार, बंगाल, ओडि़सा, असम, महाराष्ट्र, झारखंड आदि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement