देवघर : सर्पदंश की शिकार कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सारठ की कक्षा नवम की छात्र रोहिणी कुमारी की मौत हो गयी है. मृतक के पिता कार्तिक मंडल वीरमाटी गांव के रहनेवाले हैं.
लेकिन, छात्र की मौत आवासीय विद्यालय की व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल छोड़ गयी है. घटना की सूचना मिलने के बाद प्रखंड से लेकर जिले के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधि स्पॉट कर पहुंच कर अपने दायित्व का इतिश्री तो कर लिये. लेकिन, जिनकी बेटी की आकस्मिक मौत हुई.
इसकी जवाबदेही लेने को कोई तैयार नहीं हैं. विभाग के जानकारों की माने तो कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं के आवासन, शिक्षा व बुनियादी जरूरत सहित सुरक्षा के लिए बीमा का प्रावधान किया गया था. लेकिन, इसका अनुपालन विद्यालय प्रबंधन नियमित नहीं कर रहे थे. इधर, विद्यालय प्रबंधन के अनुसार हॉस्टल में जमीन पर गिरे दुपट्टा को उठाने के क्रम में रोहिणी को सर्प ने डस लिया था.
आवासीय विद्यालय का उद्देश्य
ग्रामीण क्षेत्र व सुदूर गांवों में विषम परिस्थिति में जीवन यापन करनेवाले परिवार की लड़कियों को शिक्षा के मुख्य धारा में शामिल करने के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की शुरुआत की गयी.
भारत सरकार ने इस विद्यालय में दाखिले के लिए विशेष रूप से अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े वर्ग व अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राओं को प्राथमिकता के आधार पर दाखिला का प्रावधान किया था. योजना के तहत लड़कियों के आवासन सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा आदि का पुख्ता बंदोबस्त किया गया है. लेकिन, स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है.