24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्किट हाउस बना एक दिन का राजभवन

देवघर: राष्ट्रपति के स्वागत के लिए देवघर तैयार है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गयी है. सुरक्षा का चाक-चौबंद व्यवस्था किया गया है. एसपी सुबोध प्रसाद ने कहा कि व्यवस्था में जिले के डीएसपी, इंस्पेक्टर, एसआइ, एएसआइ व पुलिस जवानों को लगाया ही गया है. वहीं मुख्यालय से चार एसपी सहित 10 डीएसपी, 30 […]

देवघर: राष्ट्रपति के स्वागत के लिए देवघर तैयार है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गयी है. सुरक्षा का चाक-चौबंद व्यवस्था किया गया है. एसपी सुबोध प्रसाद ने कहा कि व्यवस्था में जिले के डीएसपी, इंस्पेक्टर, एसआइ, एएसआइ व पुलिस जवानों को लगाया ही गया है.

वहीं मुख्यालय से चार एसपी सहित 10 डीएसपी, 30 एसआइ, 300 पुलिस अधिकारी व 1000 अतिरिक्त जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया है. उन्होंने ड्यूटी में मुस्तैदी बरतने की अपील की है. कोताही करनेवाले पर कार्रवाई की बात कही है. सादे लिबास में आइबी व खुफिया के अधिकारी एवं कर्मी भी शहर पर निगरानी रख रहे हैं. सोमवार को पुलिस व खुफिया के अधिकारियों ने एक-एक जगह की सघन जांच की है.

एसपी की अपील सड़क पर नहीं लाएं गाड़ी: एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि राष्ट्रपति का कार्यक्रम जिले के लिए गौरव की बात है. कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस-प्रशासन को लोग सहयोग दें. सुरक्षा के ख्याल से लोग दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक सड़कों पर इधर-उधर गाड़ी नहीं लगायें. दुकानदार भी अतिक्रमण नहीं करें. राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होनेवाले आम जन निर्धारित समय 12 बजे तक स्टेडियम पहुंच जाएं. निजी वाहन क्लब ग्राउंड में लगाएं. अन्यथा लोग पैदल कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें