28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनी सरदार पटेल की जयंती

फोटो संख्या 2424 सिटी में. कैप्सन : क्षेत्रीय निदेशक डॉ अनिल कुमार मिश्रा के साथ उपस्थित इग्नू के पदाधिकारी एवं छात्र-छात्राएं. – इग्नू के पदाधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं को दिलायी गयी राष्ट्रीय एकता की शपथ- सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर हुई चर्चासंवाददाता, देवघर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से रिजनल सेंटर देवघर […]

फोटो संख्या 2424 सिटी में. कैप्सन : क्षेत्रीय निदेशक डॉ अनिल कुमार मिश्रा के साथ उपस्थित इग्नू के पदाधिकारी एवं छात्र-छात्राएं. – इग्नू के पदाधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं को दिलायी गयी राष्ट्रीय एकता की शपथ- सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर हुई चर्चासंवाददाता, देवघर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से रिजनल सेंटर देवघर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. क्षेत्रीय निदेशक डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. क्षेत्रीय निदेशक ने कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं के समक्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर चर्चा करते हुए सबों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि श्री पटेल गुजरात के साधारण कृषक परिवार में पैदा हुए थे. वे भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री व गृहमंत्री भी बने. हम सबों को भी सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसी दृढ़ इच्छा शक्ति व राष्ट्रीय एकता की जरूरत है. हमें उनके द्वारा किये गये कार्यों का अनुशरण करने की जरूरत है. इसके लिए स्वयं साक्षर होने के साथ-साथ रिश्तेदार, पास-पड़ोस व समाज के लोगों को भी उच्च शिक्षा से जोड़ने की जरूरत है. वर्तमान में स्नातकोत्तर, स्नातक, स्नातकोत्तर डिप्लोमा, डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र कार्यक्रम के साथ-साथ कुल 226 कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. जनवरी 2015 सत्र की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बगैर विलंब शुल्क के एक दिसंबर तक व 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ 15 दिसंबर तक प्रवेश ले सकते हैं. इस मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें