देवघर: प्रभात खबर की ओर से दो दिवसीय करियर व एजुकेशन फेयर अवसर का आयोजन आर मित्र हाई स्कूल मैदान किया जा रहा है. करियर फेयर का उदघाटन हिंदी विद्यापीठ के व्यवस्थापक सह पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा व इस साल आइआइटी (मेंस) जेइइ की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र नितिन कुमार संयुक्त रूप से करेंगे. यह करियर फेयर दो दिनों (18 व 19 जून) तक चलेगा. इस फेयर में उच्च शिक्षा के प्रत्येक क्षेत्र के बारे में नि:शुल्क जानकारी दी जायेगी.
दूसरे सत्र में शाम चार बजे शैक्षणिक कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. सभी प्रतियोगिता में इंट्री नि:शुल्क है.
आज होनेवाले कार्यक्रम : शाम चार से पांच बजे तक करियर काउंसेलिंग होगा. इसमें करियर के संबंध में विशेष जानकारी देने के लिए सिसरोन के अभिषेक नेवर, टारगेट एचीवर के निशाकांत झा व कला के क्षेत्र में रुचि रखने वाले कॉर्निक के निदेशक पाबन राय आमंत्रित हैं. शाम पांच से छह बजे तक माइंड योर लैंग्वेज व 6.00 से 7.30 बजे तक मॉक टेस्ट का आयोजन होगा.
19 जून को होने वाले कार्यक्रम
-4.00 से 5.30 बजे तक क्विज होगी
-क्विज का संचालन प्रसिद्ध क्विज एक्सपर्ट शेखर नाथ झा करेंगे
-5.30 बजे से वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन होगा
-इसका संचालन सेवर संस्था के सचिव व टारगेट के निदेशक शिवम कुमार करेंगे
-सेवर संस्था फेयर में इवेंट पार्टनर की भूमिका में है
वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय
-व्यावसायिक शिक्षा का महत्व