पत्नी ने दर्ज कराया बेटी की हत्या का मामला प्रतिनिधि, जामताड़ा/चितरा रविवार की शाम चितरा थाना क्षेत्र के हरिरेखा जोलागढ़ा गांव में मेनोका देवी ने हत्या के आरोपित अपने पति राजू माल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के बाद आरोपित राजू माल ने सोमवार को जामताड़ा पुलिस के पास आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद उसे चितरा थाना की ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. क्या है घटनामालूम हो कि मेनोका देवी ने अपने बयान कहा है कि वह घर से घास काटने के लिए गई थी. शाम में वह वापस आयी तो देखा कि बेटी बुनी माल, नतिनी नीपू कुमारी खून से लथपथ होकर बेहोश पड़ी थी व नतिनी पुतुल मरी पड़ी थी. कहा कि उसका दामाद राजू माल जामताड़ा जिला अंतर्गत नाला थाना क्षेत्र के केंदुआटांड़ निवासी उसकी पुत्री व नतिनी के साथ उसके घर में दुर्गा पूजा के बाद से रह रही थी. राजू शराब पीकर आता था व शराब पीने के लिए पैसे की मांग करता था. प्राथमिकी में यह भी कहा गया कि पुतुल की हत्या, पुत्री बुनी माल व नतिनी नीपू को गंभीर रूप से घायल राजू माल ने ही की है. ……….फोटो : 20 जाम 03 गिरफतार अभियुक्त व पुलिस कर्मी फोटो 20 चितरा 04 आरोपी राजू माल
पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार
पत्नी ने दर्ज कराया बेटी की हत्या का मामला प्रतिनिधि, जामताड़ा/चितरा रविवार की शाम चितरा थाना क्षेत्र के हरिरेखा जोलागढ़ा गांव में मेनोका देवी ने हत्या के आरोपित अपने पति राजू माल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के बाद आरोपित राजू माल ने सोमवार को जामताड़ा पुलिस के पास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement