देवघर: शनिवार देर रात करीब दो बजे सत्संग चौक के समीप चेकिंग अभियान में पुलिस अधिकारियों ने 15 किलो चांदी के साथ सारवां निवासी एक आभूषण व्यवसायी को पकड़ा. पुलिस को संदेह है कि यह चांदी चोरी का हो सकता है.
इस संबंध में पकड़े गये आभूषण व्यवसायी से रविवार दिन भर पुलिस ने पूछताछ की. एसडीपीओ व थाना प्रभारी ने उक्त व्यवसायी से कई राउंड पूछताछ की. बावजूद पुलिस को कुछ खास हाथ नहीं लग सका. इसके बाद चांदी गलाने वाले शहर के तीन दुकानों में भी पकड़े गये आभूषण व्यवसायी की मौजूदगी में नगर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया.
वहां भी पुलिस को कुछ खास हाथ नहीं लगा तो नगर पुलिस आभूषण व्यवसायी को साथ लेकर उसके सारवां स्थित दुकान पहुंची. वहां भी नगर पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा. पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार रात में एसपी राकेश बंसल की मौजूदगी में चेकिंग चल रही थी. साथ में एसडीपीओ, सीसीआर डीएसपी व प्रशिक्षु डीएसपी समेत काफी संख्या में पुलिस बल थे. पकड़े जाने पर आभूषण व्यवसायी ने कहा था कि चांदी लेकर वह बिक्री करने कोलकाता गया था, उचित दर नहीं मिलने के कारण लौट रहा है.
मौके पर कागजात नहीं दिखा सका था हालांकि सुबह में उसने कागजात मंगा कर पुलिस के सामने पेश किया, जो आठ माह पूर्व का था. इसी शंका पर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. इस क्रम में नगर पुलिस ने बड़ा बाजार स्थित सदाशिव की आभूषण दुकान, आभूषणालय व श्री महालक्ष्मी गोल्ड एंड सिल्वर रिफाइनरी मराठा के यहां सर्च किया. पुलिस द्वारा जेवरात गलाने संबंधी लाइसेंस की मांग करने पर किसी ने प्रस्तुत नहीं किया. पूरे प्रकरण में पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.