24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार मेला : 745 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र

देवघर : बेरोजगार युवाओं के नियोजन के लिए श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग की ओर से सोमवार को केके स्टेडियम में रोजगार मेला का आयोजन हुआ. बतौर मुख्य अतिथि डीसी अमीत कुमार ने मेले में आये युवाओं को संबोधित कर कहा कि निबंधन के माध्यम से आप सभी का बॉयोडाटा लिया जा रहा है. योग्यतानुसार […]

देवघर : बेरोजगार युवाओं के नियोजन के लिए श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग की ओर से सोमवार को केके स्टेडियम में रोजगार मेला का आयोजन हुआ. बतौर मुख्य अतिथि डीसी अमीत कुमार ने मेले में आये युवाओं को संबोधित कर कहा कि निबंधन के माध्यम से आप सभी का बॉयोडाटा लिया जा रहा है. योग्यतानुसार आपको रोजगार मुहैय्या कराया जायेगा. यह आप सभी के लिए सुनहरा अवसर है.

मौके का लाभ लेकर आप अपनी योग्यतानुसार निर्धारित कैटेगरी में इंटरव्यू देकर रोजगार प्राप्त करें. इस मेले में 2000 वेकेंसी के साथ 20 कंपनियां आयी हैं. एक जगह पर इतनी बड़ी रिक्तियों को भरने का काम किया जा रहा है. कंपनी व नियोजन विभाग की कोशिश है कि सारी रिक्तियों को पूरी की जाय. कुछ पदों के लिए सेम कंपटीशन है. हो सकता है आपकी योग्यतानुसार आपको नौकरी न मिले.

मगर इससे निराश होने की जरुरत नहीं है. जो अवसर मिल रहे हैं उसका लाभ उठायें. अनुभव प्राप्त करें जो आपके भविष्य के लिए काफी उपयोगी है. बहुत सारी कंपनियां आपसे अनुभव भी मांगती है. इससे पूर्व डीसी ने दीप प्रज्वलित कर रोजगार मेले का उद्घाटन किया. इस अवसर पर नियोजनालय के डिप्टी डाइरेक्टर एससी झा, जिला नियोजन पदाधिकारी राहुल कुमार, दीपक कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

* डीसी ने बांटे नियुक्ति पत्र

उक्त अवसर पर डीसी श्री कुमार ने मेले में भाग ले रहे नियोक्ता बजरंग इंडस्ट्रीयल सिक्यूरिटी फोर्स की ओर से देवघर के पांच चयनित अभ्यर्थी शमित कुमार सिंह, शेखर चौधरी, सीएस झा, मंटू यादव, संजीव झा आदि को कंपनी के विभिन्न पदों के लिए नियुक्ति पत्र बांटे. देर शाम तक कंपनियों द्वारा नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही थी. मौके पर नियोजनालय के पदाधिकारी भी मौजूद थे.

* इन कंपनियों व संस्थाओं ने लिया भाग

मेले में देवघर की दो संस्था होटल आम्रपाली व देवघर मारूति शोरूम समेत विभिन्न क्षेत्रों से आये 20 रोजगार प्रदाता कंपनियों -एसआइएस गढ़वा, हिंदुजा ग्लोबल धनबाद, संकल्प पब्लिक होप केयर मल्टी सर्विस लिमिटेड पटना, बजरंग इंडस्ट्रीयल सिक्यूरिटी, रिसव स्पाइनिंग मिल्स, लेबर नेट प्राइवेट लिमिटेड, पंडित उदनारायण इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दुमका, शिवालय स्पाइननिंग मिल, कोणार्क इंडस्ट्रीयल सिक्यूरिटी, साईं सिक्यूरिटी एंड प्लेसमेंट, एलआइसी, एसबीआइ लाइफ, पीसीएस, दुमका आदि ने भाग लिया. अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण व बॉयोडाटा के साथ नियोजकों के द्वारा आयोजित साक्षात्कार/लिखित व मौखिक परीक्षा में शामिल हुए.

* ऑन द स्पॉट मिला नियोजन

श्रम नियोजन विभाग की ओर से केके स्टेडियम में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले में कुल 1778 आवेदन आये. उसमें से 745 लोगों को ऑन द स्पॉट ज्वाइनिंग लेटर दिया गया. जबकि 529 लोगों को शार्टलिस्टिंग किया गया है. इन सभी को सप्ताह भर के अंदर ज्वानिंग लेटर प्रदान किया जायेगा. मेले में सबसे ज्यादा नियुक्ति पत्र बजरंग सिक्यूरिटी फोर्स की ओर से 263 लोगों को दिया गया. उसके अलावा कोणार्क सिक्यूरिटी की ओर से 100 लोगों को, पीसीएस, दुमका ने 63 लोगों को, देवघर स्थित होटल आम्रपाली के लिए 114 आवेदन आये, जिसमें से 51 लोगों को शार्टलिस्ट किया गया है.

आगे इनका इंटरव्यू होगा. देवघर के ही मारूति शोरूम के लिए 77 लोगों ने आवेदन दिये. इसमें नौ लोगों की नियुक्ति की गई. वहीं लुधियाना बेस्ड रिषभ स्पाइनिंग मिल (मयूर सूटिंग एंड सर्टिंग) के लिए 99 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें