22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व विधायक समेत आधे दर्जन नेता लाइन में

देवघर: भाजपा के लिए मधुपुर विधानसभा सीट का चुनाव भी इस बार काफी दिलचस्प होने वाला है. पार्टी की पहली चुनौती तो यह है कि योग्य उम्मीदवार का चयन हो. उसके बाद चुनाव जिताने की रणनीति बनेगी. मधुपुर में टिकटार्थियों की भीड़ है. लगभग आधे दर्जन पार्टी के नेता चुनाव लड़ने के लिए टिकट की […]

देवघर: भाजपा के लिए मधुपुर विधानसभा सीट का चुनाव भी इस बार काफी दिलचस्प होने वाला है. पार्टी की पहली चुनौती तो यह है कि योग्य उम्मीदवार का चयन हो. उसके बाद चुनाव जिताने की रणनीति बनेगी. मधुपुर में टिकटार्थियों की भीड़ है. लगभग आधे दर्जन पार्टी के नेता चुनाव लड़ने के लिए टिकट की लाइन में हैं.

वैसे तो पूर्व विधायक राज पलिवार का पलड़ा सबसे भारी प्रतीत हो रहा है. क्योंकि उन्हें 2009 में पार्टी की अंदरूनी राजनीति के कारण टिकट नहीं मिला था. जबकि वे सीटींग एमएलए थे. इस बार 2014 के चुनाव में मधुपुर से वे टिकट के प्रबल दावेदार हैं.

उनके अलावा कुछ नये चेहरे भी चुनाव लड़ने को आतुर हैं. इनमें पार्टी में हाल ही शामिल हुए परिमल कुमार सिंह उर्फ भूपेन सिंह, व्यवसायी अरुण गुटगुटिया के नाम राजनीतिक हलकों में हैं. वहीं मधुपुर नगर परिषद अध्यक्ष संजय प्रसाद यादव पूरी मुस्तैदी के साथ टिकट के लिए दौड़ लगा रहे हैं. इन नेताओं के अलावा एक नाम और आ रहा है भाजपा नेत्री विशाखा सिंह का. पूर्व राज्यसभा सांसद जेपीएन सिंह और पार्टी के कई नेता उनके लिए टिकट की लॉबिंग कर रहे हैं. मधुपुर सीट पर भाजपा का मुकाबला सीधे झामुमो से होगा. क्योंकि उसके सीटींग एमएलए हाजी हुसैन अंसारी हैं. इस लिहाज से भाजपा इनमें से ऐसे उम्मीदवार का चयन करेगी जो झामुमो को टक्कर दे सके.

सबने भेजा अपना दावा

पार्टी सूत्र बताते हैं कि मधुपुर विधानसभा सीट के लिए जो लोग टिकट के दावेदार हैं, सबने अपना-अपना दावा पार्टी के शीर्ष नेताओं के पास पेश कर दिया है. कई नेता तो देवघर से दिल्ली वाया रांची दौड़ लगा रहे हैं. अपने-अपने पहुंच के अनुसार टिकट की पैरवी भी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें