18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाघमारा में चैरिटेबुल ट्रस्ट की जमीन को बेचने की तैयारी !

देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 में बाघमारा मौजा स्थित रुकमनी देवी गोयनका चैरिटेबुल ट्रस्ट की जमीन को बेचने की तैयारी चल रही है. चेरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा बाघामारा मौजा की इस जमीन पर करीब दस वर्ष पहले प्राकृतिक चिकित्सालय केंद्र संचालित हो रहा था. लेकिन इन दिनों चेरिटेबुल ट्रस्ट की इस जमीन को […]

देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 में बाघमारा मौजा स्थित रुकमनी देवी गोयनका चैरिटेबुल ट्रस्ट की जमीन को बेचने की तैयारी चल रही है.

चेरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा बाघामारा मौजा की इस जमीन पर करीब दस वर्ष पहले प्राकृतिक चिकित्सालय केंद्र संचालित हो रहा था. लेकिन इन दिनों चेरिटेबुल ट्रस्ट की इस जमीन को बेचने की तैयारी हो रही है. इसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने डीसी, एसडीओ व सीओ से की है. ग्रामीणों की शिकायत पर सीओ के स्तर से जांच शुरू कर दी गयी है.

सीओ ने हल्का कर्मचारी व सीआइ से इस जमीन की खतियानी रिपोर्ट मांगी है. एसडीओ के निर्देशानुसार स्थल पर शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सोमवार को जसीडीह थाने की पुलिस ने जमीन का जायजा लिया. इस दौरान पुलिस ने आपत्ति करने वाले कुछ ग्रामीणों से पूछताछ की भी है. ग्रामीणों का आरोप है कि रुकमनी देवी गोयनका चैरिटेबुल ट्रस्ट को प्राकृतिक चिकित्सालय केंद्र के लिए रैयतों ने अपनी जमीन दी थी. रैयतों ने जनहित व कल्याणकारी कार्य के लिए बगैर कोई विरोध के जमीन ट्रस्ट को दी थी. इस प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में कई बड़े-बड़े चिकित्सक रहते थे व रोगियों का प्राकृतिक चकित्सा हुआ करता था. ट्रस्ट के कैंपस में चिकित्सकों का कमरा व रोगियों के रहने की भी व्यवस्था थी. इस केंद्र में असाध्य रोगों का भी इलाज होता था.

रैयतों का कहना है कि इन दिनों भू-माफियाओं की मिलीभगत से जमीन की प्लॉटिंग कर बिक्री करने के लिए नक्शा भी तैयार कर लिया गया है. इसकी कीमत भी 28 करोड़ आंकी गयी है. स्थानीय ग्रामीण बालकिशोर दुबे, विजय दुबे, मिथिलेश कुमार, सूरज कुमार दुबे, दीपक कुमार दुबे, महादेव प्रसाद दुबे आदि ने प्रशासन से तत्काल जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगाते हुए प्राकृतिक चिकित्सा के प्रयोग में नहीं आने पर जमीन को वापस करने की मांग रखी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें