देवघर: बाबा बैद्यनाथ मंदिर के प्रभारी पदाधिकारी को राज्य सूचना आयोग ने अल्टीमेटम दिया है कि अविलंब पंडा युवा जागरण मंच के प्रभु शंकर मिश्र द्वारा मांगी सूचना को उन्हें जल्द उपलब्ध करायें. यही नहीं अपीलकर्ता को सूचना निबंधित डाक या स्पीड पोस्ट से भेजें.
सूचना आयोग ने मंदिर प्रभारी के खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार करते हुए उन्हें आदेश दिया है कि वांछित सूचना की छाया प्रति और डाक प्राप्ति रसीद की छाया प्रति लेकर 19 सितंबर को उपस्थित होकर लिखित स्पष्टीकरण दें कि समय पर आपने अपीलकर्ता को सूचना क्यों नहीं उपलब्ध कराया. आयोग ने यह भी कहा है कि यदि उक्त तिथि को नहीं आये तो एकपक्षीय आदेश पारित कर दिया जायेगा.
क्या था मामला
पंडा युवा जागरण मंच के संयोजक प्रभु शंकर मिश्र ने प्रभारी पदाधिकारी बाबा मंदिर से आरटीआइ के तहत 12 एजेंडे पर जवाब मांगा था जिसमें ऑन लाइन पूजा का ब्यौरा, सरकारी पंडा कौन है, इनकी भरती किस एजेंसी ने की है, ऑन लाइन पूजा हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड से स्वीकृत है या नहीं, ऑन लाइन पूजा में तीर्थपुरोहित/पंडा समाज के दक्षिणा निर्धारण का अधिकार क्या बोर्ड या मंदिर प्रशासन को है यदि है तो कैसे आदि सवाल का जवाब मांगा गया है. लेकिन डेढ़ साल से अधिक हो गये, बोर्ड की ओर से उन्हें आरटीआइ का जवाब नहीं दिया गया तब वे अपील में गये और उसके बाद ये आदेश जारी हुआ है.