सारठ / पालोजोरी: सारठ-पालोजोरी थाना के बीच स्थित फुटानी हटिया के पास एक मछली व्यवसायी से दिन दहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने कनपटी में रिवाल्वर सटा कर 2.70 लाख रुपये लूट लिये. घटना की सूचना मिलते ही एसपी रंजीत कुमार प्रसाद, मधुपुर एसडीपीओ जॉन बसंत मिंज, सारठ थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार, पालोजोरी थाना के एएसआइ सुरेजन प्रसाद, चितरा थाना के एएसआइ मिथिलेश कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे व पूछताछ की.
मामले में पीड़ित असलम खान के बयान पर पालोजोरी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. इस घटना में तीन मोबाइल की भी छिनतई हुई है.
कैसे घटी घटना
पीड़ित मछली व्यवसायी असलम खान ने पुलिस को बताया कि मछली बिक्री की राशि वसूल कर रविवार सुबह 10 बजे देवघर से पीक अप वैन से सारवां-सारठ होते हुए मिहिजाम (जामताड़ा) जा रहे थे. इसी क्रम में फुटानी हटिया महेशबथान के पास पल्सर व हीरो होंडा बाइक सवार छह अपराधियों ने पीक अप वैन को ओवरटेक कर रोक.
फिर चालक मकेश्वर यादव व उनके साथ मारपीट की. साथ ही कनपटी पर रिवाल्वर सटा कर बिक्री की राशि 2.70 लाख रुपये छीन लिये व पिक अप वैन की चाबी ले ली और चलते बने. असलम ने बताया कि अपराधियों ने बाइक के नंबर प्लेट पर गोबर का लेप लगा रखा ताकि नंबर नहीं दिखे. घटना की सूचना सारठ थाना को दिया व वापस आने पर गाड़ी की चाबी बगल में मिली. पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है.