जसीडीह : जसीडीह स्टेशन के आउटर सिग्नल के समीप रविवार की अहले सुबह ट्रेन से उतरने के क्रम में गिरे पति को बचाने गयी वृद्धा दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गयी. इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतका महिला यात्री बीरा देवी (60 वर्ष) उत्तराखंड के गढ़वाल जिले की रहनेवाली थी. वहीं उनके पति 70 वर्षीय नत्थी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. शव को जसीडीह जीआरपी व आरपीएफ ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Advertisement
ट्रेन से गिरे पति को बचाने में महिला यात्री की गयी जान
जसीडीह : जसीडीह स्टेशन के आउटर सिग्नल के समीप रविवार की अहले सुबह ट्रेन से उतरने के क्रम में गिरे पति को बचाने गयी वृद्धा दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गयी. इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतका महिला यात्री बीरा देवी (60 वर्ष) उत्तराखंड के गढ़वाल जिले की रहनेवाली थी. […]
जानकारी के अनुसार, शनिवार की दोपहर को दोनों पति-पत्नी लक्सर स्टेशन पर ट्रेन नंबर 13006 पंजाब मेल एक्सप्रेस के एस-6 बोगी की सीट नंबर 57 व 60 पर सवार होकर पूजा-अर्चना के लिए बैद्यनाथधाम मंदिर आ रहे थे.
इसी दौरान ट्रेन जब आउटर सिग्नल पर रुकी, तो दोनों यात्री जसीडीह स्टेशन समझ कर ट्रेन से उतरने लगे. उतरने के क्रम में पति पोल संख्या 324/1-3 के पास गिर कर घायल हो गया. वहीं उन्हें बचाने की कोशिश पत्नी ने की. इसी दौरान अप लाइन पर गुजर रही ट्रेन 13135 कोलकाता-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन के झटके से पत्थर पर गिर गयी. इस कारण महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
इसके बाद घटना की सूचना रेल पुलिस को मिलने पर आरपीएफ के एसआइ अनिल कुमार मिश्रा जीआरपी के एएसआइ दिलीप तिवारी सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर घायल को उठाकर अस्पताल भेज दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायल नत्थी सिंह ने पुलिस को बताया कि वह व उसकी पत्नी अपने जिला से एक जत्था के साथ पूजा-अर्चना के लिए तीर्थस्थल पर निकले थे. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement