जेवरात रखने वाले की तलाश में जारी है छापेमारी
Advertisement
बेंगलुरु से चोरी हुई विदेशी करेंसी तथा जेवरात बरामद
जेवरात रखने वाले की तलाश में जारी है छापेमारी 10 जनवरी को इस मामले में यहां से संजय, मनोज व अविनाश को गिरफ्तार कर बेंगलुरु ले गयी है कर्नाटक पुलिस उन तीनों से पूछताछ के बाद शुरू करायी यह छापेमारी देवघर/मोहनपुर : बेंगलुरु के उमन सक्सेना के घर हुई करीब 30 लाख रुपये से अधिक […]
10 जनवरी को इस मामले में यहां से संजय, मनोज व अविनाश को गिरफ्तार कर बेंगलुरु ले गयी है कर्नाटक पुलिस
उन तीनों से पूछताछ के बाद शुरू करायी यह छापेमारी
देवघर/मोहनपुर : बेंगलुरु के उमन सक्सेना के घर हुई करीब 30 लाख रुपये से अधिक के जेवरात चोरी मामले में कर्नाटक पुलिस की सूचना पर सोमवार देर रात से छापेमारी शुरू की गयी. इस क्रम में देवघर के मोहनपुर व रिखिया थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने रिखिया के दो गांवों में ताबड़तोड़ छापेमारी की. मंगलवार अहले सुबह इस अभियान में छापेमारी टीम को सफलता हाथ लगी.
छापेमारी टीम ने अलग-अलग कई विदेशी करैंसी सहित सोने की तीन चंद्रहार, एक चेन, तीन बाला, तीन लॉकेट, पांच अंगूठी, चांदी पायल, हीरे जवाहरात व अन्य जेवरात बरामद की है. समाचार लिखे जाने तक जेवरात रखने वाले की तलाश में छापेमारी जारी है. जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु के संजय नगर थाने के एसआइ एमएस रूपा केएस चार पुलिस बलों के साथ यहां 10 जनवरी को पहुंचे थे.
चोरी मामले में गिरफ्तार तीन आरोपितों रिखिया थाना क्षेत्र के नोखिला गांव निवासी संजय यादव, उसके भाई मनोज यादव व इनलोगों के रिश्तेदार मोहनपुर थाना क्षेत्र के तुम्बाबेल गांव निवासी अविनाश यादव को कोर्ट से प्राप्त प्रोडक्शन वारंट पर अपने साथ बेंगलुरु ले गयी थी. वहां इन तीनों से पूछताछ के बाद चोरी के जेवरात छिपाकर रखने की सूचना देवघर पुलिस को दी.
उसी आधार पर देवघर पुलिस टीम ने फिर रिखिया थाना क्षेत्र के दो गांवों में छापेमारी शुरू की. संजय नगर थाने में उमन सक्सेना ने अपने घर में हुई करीब 30 लाख से अधिक हीरे-मोती व आभूषण चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. संजय नगर थाने में कांड संख्या 01/20 भादवि की धारा 381 के तहत यह मामला दर्ज है. बेंगलुरु में चोरी का मामला दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कारवाई कर तीन आरोपितों को पूर्व में देवघर पुलिस की मदद से दबोचा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement