28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठनका से एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत

फतेहपुर (जामताड़ा) : फतेहपुर के बनुडीह पंचायत अंतर्गत झिलुआ गांव में गुरुवार की सुबह करीब सात बजे वज्रपात से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं छह लोग घायल हो गये. मृतकों में पिता ठुमका टुडू (36) व उसकी भतीजी अंजली टुडू (12) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि […]

फतेहपुर (जामताड़ा) : फतेहपुर के बनुडीह पंचायत अंतर्गत झिलुआ गांव में गुरुवार की सुबह करीब सात बजे वज्रपात से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं छह लोग घायल हो गये. मृतकों में पिता ठुमका टुडू (36) व उसकी भतीजी अंजली टुडू (12) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि ठुमका की बेटी लखी टुडू (सात) की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी.

वज्रपात से घायलों में भूतांग टुडू, सर्जन टुडू, सावित्री टुडू, सोनाली मुर्मू, सागेन टुडू व सूखेन टुडू को ग्रामीणों के सहयोग से कल्याण अस्पताल कुंजबोना में भर्ती कराया गया है. वहीं एक बच्चे की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में गांव के प्रमुख किरण कुमार बेसरा ने बताया कि जिस वक्त घटी परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर थे. सिर्फ परिवार की वृद्ध महिला ही बाहर थी.
बीडीओ सह प्रभारी अंचलाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी ने पीड़ित परिवार से मिल कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. नाला विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने झिलुवा गांव में वज्रपात से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.
पीएम आवास योजना से मिला था घर: बताया जाता है कि इस परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना से घर मिला था. ये लोग गांव से बाहर डंगाल पर अपना नया घर बनाकर रह रहे थे. घर पर वज्रपात होने से तीन की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें