देवघर : देवघर के सत्संग महावीर कॉलोनी निवासी संजय कुमार की स्कॉर्पियो गाड़ी (जेएच 15 डब्लू 3998) 26 दिसंबर को बदमाशों ने बिहार अंतर्गत जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र में आढ़ा पुल के समीप से लूट लिया. इस संबंध में वाहन चालक मोहनपुर थाना क्षेत्र के लेटवावरन निवासी सिकंदर यादव की शिकायत पर चंद्रदीप थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में जिक्र है कि वह अकेले गाड़ी लेकर गया से लौट रहा था.
Advertisement
देवघर की स्कॉर्पियो बिहार के चंद्रदीप थाना क्षेत्र में लूट ली, प्राथमिकी दर्ज
देवघर : देवघर के सत्संग महावीर कॉलोनी निवासी संजय कुमार की स्कॉर्पियो गाड़ी (जेएच 15 डब्लू 3998) 26 दिसंबर को बदमाशों ने बिहार अंतर्गत जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र में आढ़ा पुल के समीप से लूट लिया. इस संबंध में वाहन चालक मोहनपुर थाना क्षेत्र के लेटवावरन निवासी सिकंदर यादव की शिकायत पर चंद्रदीप […]
आढ़ा पुल के समीप रात्रि करीब 8:15 बजे सफेद मारुति अल्टो रास्ते को अवरुद्ध कर खड़ी हो गयी. उसी वक्त पीछे से आ रही सफेद सफारी गाड़ी दाहिने से आकर पूरे मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. उससे 25-30 वर्ष उम्र के चार युवक हथियार से लैस होकर उतरे और गाड़ी सहित उसे कब्जे में ले लिया. मारपीट कर घायल कर दिया और उनमें से तीन ने मिलकर चालक का हाथ बांधकर बीच वाली सीट के नीचे दबा दिया. एक युवक गाड़ी चलाते हुए पीछे मोड़ा.
आढ़ा चौक होकर धमौल थाना के आगे शेखपुरा रोड में जाने लगा. रेवाड़ मोड़ के निकट चालक से मोबाइल छीनकर उसे गाड़ी से धक्का देते हुए नीचे उतार दिया. गाड़ी लूटकर वे लोग शेखपुरा की तरफ भाग गये. डर के मारे वह सामने स्थित एक घर में गया और उसकी मोबाइल से अपने घर व गाड़ी मालिक को घटना की जानकारी दिया. इसके बाद उस व्यक्ति की मदद से धमौल थाना पहुंचा.
वहां जानकारी लेने के बाद धमौल थाने की पुलिस स्कॉर्पियो चालक को साथ लेकर घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे. घटनास्थल चंद्रदीप थाना क्षेत्र था, इसलिए चालक को धमौल थाना प्रभारी ने वहां पहुंचा दिया. बाद में स्कॉर्पियो गाड़ी का मालिक संजय भी वहां पहुंचा, तब दूसरे दिन गाड़ी लूटने की प्राथमिकी दर्ज हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement