30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साफ करने का दिया झांसा आभूषण ले भागे बदमाश

देवघर : बाइक से आये युवकों ने गोविंद खवाड़े लेन में एक महिला को पाउडर से सोने, चांदी व पीतल साफ करने का झांसा देकर आभूषण ले भागा. इस संबंध में हीराराम मिश्र ने नगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे की बतायी गयी है. दो […]

देवघर : बाइक से आये युवकों ने गोविंद खवाड़े लेन में एक महिला को पाउडर से सोने, चांदी व पीतल साफ करने का झांसा देकर आभूषण ले भागा. इस संबंध में हीराराम मिश्र ने नगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे की बतायी गयी है. दो व्यक्ति उसके घर आये और पाउडर से सोने, चांदी व पीतल साफ कर देने की बात कही.

पहले एक पायल साफ कर उनलोगों ने विश्वास जताया. फिर उनकी पत्नी से सोने की लॉकेट, चेन साफ करने के लिये एक प्लास्टिक में भरवाया. पाउडर में मिलाकर पत्नी से हल्दी लाने कहा. पत्नी ने अंदर से हल्दी लाकर जब तक उनलोगों को दिया, इसी बीच उनलोगों ने प्लास्टिक बदलकर दूसरा पत्नी को थमा दिया.
इसके बाद वे दोनों निकल गये, तब 10 मिनट बाद पत्नी ने प्लास्टिक खोली तो अंदर से लॉकेट व चेन गायब मिला. प्लास्टिक के अंदर एक पत्त्थर भरा हुआ था. खोजबीन के बाद भी उनलोगों का कुछ पता नहीं चल सका. घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इसके बाद रविवार को मामले की शिकायत देने वह थाना पहुंचा. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
गोचर जमीन पर रखीं ईंटें नहीं हटाने पर होंगी जब्त, मालिक पर भी किया जायेगा एफआइआर
मोहनपुर अंचल स्थित भुरभुरा मोड़ से बलसरा रेलवे पुल तक रिखिया रोड के किनारे गोचर भूमि पर अवैध ढंग से रखी ईंटें 24 घंटे के अंदर नहीं हटायी गयी तो इन्हें जब्त कर संबंधित व्यक्ति पर एफआइआर दर्ज होगा. सीओ के निर्देश पर मोहनपुर अंचल से सीआइ आदित्य कुमार स्थानीय मुखिया अमर पासवान के साथ रिखिया रोड किनारे गोचर भूमि पर रखे गये अवैध ईंट का निरीक्षण कर चिह्नित किया गया.
आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि रिखिया रोड किनारे भुरभुरा मोड़ से बलसरा पुल तक गोचर भूमि पर जगह-जगह चिमनी ईंट रख पिछले एक वर्ष से व्यवसाय किया जा रहा है. सीओ ने सर्कुलर रोड किनारे भी पुनसिया मौजा में विवादित बंदोबस्त जमीन पर बड़े भू-भाग में व्यवसाय के लिए रखे गये चिमनी की जांच कर रिपोर्ट मांगी है. प्रशासन को चता चला है कि इस जमीन पर ईंट रखने वाले व्यवसायी से किराये के नाम पर अवैध ढंग से पैसे की भी वसूली हो रही है.
भुरभुरा व कुरुमटांड़ मौजा में जंगल-झाड़ी जमीन का भी लिया जायजा: सीआइ ने मुखिया के साथ कुरुमटांड़ मौजा समेत भुरभुरा व जरुवाडीहा मौजा में जंगल-झाड़ी जमीन का भी निरीक्षण किया. तीनों मौजा में बड़े पैमाने पर बंदोबस्त जंगल-झाड़ी जमीन को अवैध ढंग से बेच दिया गया है. भुरभुरा मौजा में कई लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर दान-पत्र के जरिये जंगल-झाड़ी की जमीन बेची जा रही है. भुरभुरा में कई लोगों ने जंगल-झाड़ी जमीन पर मकान बना लिया व नर्सरी तक खोल ली है. सीआइ ने मुखिया से गोचर भूमि के अतिक्रमणकारी व जंगल-झाड़ी जमीन पर कब्जा करने वालों की रिपोर्ट मांगी है. इसकी संयुक्त रिपोर्ट अंचल से एसडीओ को भेजी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें