27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसलमानों को भाजपा का डर दिखा कर खुद उससे गठबंधन करता है झामुमो

मधुपुर : एआइएमआइएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने मधुपुर के चेतनारी मैदान में चुनावी सभा के दौरान भाजपा व झामुमो पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल से झारखंड में भाजपा की सरकार है, लेकिन राज्य का विकास नहीं हुआ. यहां सिर्फ भाजपा के मंत्री और पार्टी का विकास हुआ है. वहीं हेमंत […]

मधुपुर : एआइएमआइएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने मधुपुर के चेतनारी मैदान में चुनावी सभा के दौरान भाजपा व झामुमो पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल से झारखंड में भाजपा की सरकार है, लेकिन राज्य का विकास नहीं हुआ. यहां सिर्फ भाजपा के मंत्री और पार्टी का विकास हुआ है.

वहीं हेमंत ने भाजपा से सौदा कर लोकसभा चुनाव में खुद एक सीट जीत कर बाकी सीट पर भाजपा को जिताने का काम किया है. मधुपुर विधानसभा से झामुमो तथा भाजपा के प्रत्याशी मंत्री बने, लेकिन मधुपुर जैसे पिछड़े जगहों को किसी ने जिला का दर्जा दिलाने का काम नहीं किया. झामुमो मुसलमानों को भाजपा का डर दिखाता है,लेकिन खुद भाजपा से गठबंधन कर सरकार बनाता है.
उन्होंने कहा कि झारखंड में झामुमो के कारण ही आरएसएस का जड़ मजबूत हुआ है. ओवैसी ने कहा कि उनके झारखंड आने का मकसद गरीब, दलित, अल्पसंख्यक व आदिवासी काे हक दिलाना है. कहा कि मॉब लिचिंग के नाम पर पांच वर्षों में गरीबों को मारने का काम झारखंड में हुआ है.
जादू टोना के नाम पर राज्य में 10 महिलाओं की हत्या कर दी गयी. कोई नौजवान जिसके नाम के साथ तबरेज हो, उसकी हत्या पीटकर न कर दिया जाये, इसलिए नौजवानों को जागरूक करने आया हूं. मेरा मकसद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनने का नहीं है, बल्कि उनकी आंखों में आंख डालकर हक लेने का है. ओवैसी ने कहा कि भारत में मुसलिम कौम किसी के रहमो करम पर जिंदा नहीं है, बल्कि जिंदा है तो संविधान और ऊपर वालों के रहमो करम पर है. संविधान में यहां सभी जाति धर्म को रहने का अधिकार दिया है.
आजादी के बाद जिन्ना ने यहां के मुसलमानों को पाकिस्तान में रहने का न्योता दिया, लेकिन यहां के मुसलमानों भारत को ही अपना देश समझा. केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन बिल पास किया है, जिसमें मुसलमानों को छोड़ कर सभी शरणार्थियों को यहां की नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है. इसलिए मुस्लिमों को सावधान होने की जरूरत है. मौके पर मधुपुर विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी इकबाल अंसारी, नेमुल अंसारी, फैयाज अहमद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें