देवघर : गुरुवार की सुबह खाना बनाने के क्रम में एक महिला अनिमा राय (36) बुरी तरह से झुलस गयी. वह नगर थाना क्षेत्र के सत्संग नगर-शिव कॉलोनी मुहल्ले की रहनेवाली बतायी जाती है.
स्थिति खराब होने पर पति सुदर्शन राय, बेटा व अन्य ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां ऑन डयूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बर्न वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कर दिया. चिकित्सक की मानें तो महिला लगभग 40 फीसदी तक जल गयी है. घटना में उसका कंधा, पेट व घुटने का हिस्सा जला है. फिलहाल चिकित्सकों ने उन्हें निगरानी में रखा है.