28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों का 19वां पीएलजीए वर्षगांठ सप्ताह शुरू, अलर्ट जारी

रेलवे ट्रैक पर विशेष सतर्कता का निर्देश सीमावर्ती क्षेत्र में अभियान चलाने का निर्देश देवघर : नक्सली संगठन द्वारा दो दिसंबर से पीएलजीए स्थापना सप्ताह मनाया जा रहा है, जो आठ दिसंबर तक चलेगा. इसे लेकर झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों की चहलकदमी जारी है. नक्सली दस्ते सीमावर्ती क्षेत्र के गांव में घूम-घूम कर […]

रेलवे ट्रैक पर विशेष सतर्कता का निर्देश

सीमावर्ती क्षेत्र में अभियान चलाने का निर्देश
देवघर : नक्सली संगठन द्वारा दो दिसंबर से पीएलजीए स्थापना सप्ताह मनाया जा रहा है, जो आठ दिसंबर तक चलेगा. इसे लेकर झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों की चहलकदमी जारी है. नक्सली दस्ते सीमावर्ती क्षेत्र के गांव में घूम-घूम कर लोगों को डरा रहे हैं, वोट बहिष्कार करने का दबाव दे रहे हैं.
ऐसे में नक्सली संगठन चुनाव में लगे मतदान कर्मियों, पुलिस व सुरक्षाबलों को भी क्षति पहुंचा सकते हैं. वहीं रेलवे ट्रैक को भी क्षति किये जाने की आशंका जतायी गयी है. इस संबंध में गुप्तचर सूचना से मिली जानकारी के बाद जिले में अलर्ट जारी किया गया है. सार्वजनिक भवनों सहित रेलवे ट्रैक पर विशेष निगरानी का निर्देश दिया गया है. मुख्यालय से सभी जिले को पत्र भेज कर सतर्कता मूलक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
उसी आलोक में जिले में सभी डीएसपी सहित इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों के सीमावर्ती इलाकों में चुनाव पूर्व सक्रिय नक्सली दस्ता के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. चुनाव पूर्व सीमावर्ती इलाके में पड़ने वाले बिहार राज्य के जिलों से मिलकर नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त एलआरपी व कांबिंग अभियान चलाने को भी कहा गया है.
सूचना मिली है कि नक्सली माओवादियों ने नयी रणनीति तैयार की है. इसके तहत वे लोग बाइक दसता का प्रयोग सकते हैं. विभिन्न नक्सली दस्ता द्वारा अति आधुनिक तकनीक वाले विस्फोटकों (बूबी ट्रैप) का प्रयोग किये जाने की सूचना भी गुप्तचर एजेंसियों को प्राप्त हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें