Advertisement
देवघर : चुनाव कर्मियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा नगर निगम के मॉडल बूथों में बनेंगे प्ले जोन
निजी चिकित्सा केंद्रों व सरकारी चिकित्सा केंद्रों पर ही उपलब्ध होगी देवघर : समाहरणालय में रविवार को विधानसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय व एसपी नरेन्द्र कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई. डीसी नैंसी सहाय ने अधिकारियों को बूथों पर आवश्यक सुविधाएं ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश […]
निजी चिकित्सा केंद्रों व सरकारी चिकित्सा केंद्रों पर ही उपलब्ध होगी
देवघर : समाहरणालय में रविवार को विधानसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय व एसपी नरेन्द्र कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई. डीसी नैंसी सहाय ने अधिकारियों को बूथों पर आवश्यक सुविधाएं ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और कहा कि आधारभूत सुविधाओं में अब भी यदि कोई कमी रह गयी हो तो उसे पूरा कर लें. कलस्टर पर भी कोई भी कमी न रहे, पूरी व्यवस्था कर लें. उन्होंने शौचालय, पेयजल, बिजली आदि की सुविधा भी सुनिश्चित करने को कहा.
सिविल सर्जन मेडिकल टीम तैयार कर लें: उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि चुनाव को लेकर आवश्यक मेडिकल टीम तैयार कर लें ताकि मतदान कर्मियों को आवश्यकता पड़ने पर आवश्यक चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जा सके. डीसी ने जानकारी दी कि चुनाव कार्य में लगे किसी भी कर्मी को आवश्यकता पड़ने पर कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.इसके लिए चुनाव कार्य में लगे कर्मी से कोई भी राशि नहीं ली जायेगी. यह सुविधा सूचीबद्ध निजी चिकित्सा केन्द्रों एवं सरकारी चिकित्सा केन्द्रों दोनों पर ही उपलब्ध होगी. उन्होंने सिविल सर्जन को मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों पर भेजने के लिए बनाये गये डिस्पैच सेंटर पर मेडिकल हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश दिया. साथ हीं मतदान के दिन चुनाव डयूटी में लगे कर्मियों को व्यवस्थित रूप से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विस्तृत मेडिकल प्लान बनाने को कहा.
परिजनों को नहीं हो परेशानी, इसलिए बच्चों का भी रखें ख्याल: डीसी ने निगम क्षेत्र अंतर्गत बूथों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधा सुनिश्चित करने के लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिया. उन्होंने माॅडल बूथों पर प्ले जोन बनाने की बात कही. ताकि मतदाताओं के बच्चे ऐसे बूथों पर जाकर खिलौने का आनंद ले सकें व तनाव मुक्त होकर मतदाता मतदान कर सकें. उन्होंने समय पर मतदाता पर्ची बांटने का भी निर्देश दिया. साथ ही शत प्रतिशत मतदाता पर्ची बांटा जा सके इसके लिए आवश्यक योजना तैयार करने की बात रही. इस बैठक में एसपी नरेन्द्र कुमार सिंह ने जवानों से कहा कि मतदाताओं में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव का विश्वास जगायें ताकि सभी लोग निर्भीक होकर मतदान कर सकें.
एसडीओ ने निगम क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण किया
देवघर. निर्वाची पदाधिकारी-सह-एसडीओ विशाल सागर ने देवघर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. बूथ निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सुरक्षा-व्यवस्था, बिजली, पानी, साफ-सफाई, शौचालय के साथ अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को बूथों पर बेहतर सुविधा के साथ साफ-सफाई को दुरूस्त रखने को कहा. उन्होंने बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प के साथ-साथ मतदाताओं को मिलने वाली सभी सात मूलभूत सविधाओं को दुरुस्त कर लेने का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद एसडीओ ने संबंधित अधिकारियों निर्देश दिया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नगर निगम क्षेत्र में इवीएम व वीवीपैट मशीनों की प्रदर्शनी और इससे जुड़ी जानकारी व्यापक स्तर दें. बैठक में डीसी-एसपी के अलावा सहायक नगर आयुक्त रवि आनंद, संबंधित प्रखंड के बीडीओ, अंचलाधिकार व कई विभागों व कोषांगों के अधिकारी मौजूद थे.
नामांकन वापसी के बाद आज मिल जायेगा सिंबल
मधुपुर. मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन वापसी का अंतिम तिथि सोमवार दोपहर तीन बजे तक है. तीन बजे के बाद प्रत्याशियों के बीच सिंबल वितरीत किया जायेगा. इसकी जानकारी निर्वाची पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद ने दिया. उन्होंने कहा कि नाम वापसी का समय सीमा समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिया जायेगा.
मंगलवार से प्रत्याशी माइक से प्रचार प्रसार का काम प्रारंभ कर सकते हैं. बताते चले कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 16 प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया था. लेकिन त्रुटि पाये जाने के कारण तीन प्रत्याशी का पर्चा रद्द कर दिया गया है. अब 13 प्रत्याशी ही अभी तक चुनावी मैदान में है. अगर कोई प्रत्याशी सोमवार को नाम वापस नहीं लेता है तो इन्हीं के बीच मुकाबला होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement