देवघर : नंदन पहाड़ इलाके में जमीन कारोबार को लेकर हुए गोलीकांड में दो आरोपितों राज चौधरी व महादेव महथा ने बढ़ते पुलिस दबिश के चलते सरेंडर कर दिया. साथ ही रांगा मोड़ के निकट हवाई फायरिंग मामले में एक आरोपित मौसम यादव ने भी सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया. इन तीनों आरोपितों को न्यायालय के आदेश पर केंद्रीय कारा देवघर भेज दिया गया.
ये तीनों अपने-अपने अधिवक्ता के माध्यम से आत्मसमर्पण का आवेदन तैयार कराये व सरेंडर कर दिया. मामला गैर जमानती प्रकृति का रहने के चलते सेंट्रल जेल भेज दिया गया. मालूम हो कि नंदन पहाड़ नंदिनी नगर निवासी दिनेश महथा की हाथ में गोली मार दी गयी थी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.
इस केस में एक आरोपित प्रमोद राय को पुलिस ने अपने कब्जे में रखा है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. सभी आरोपितों के परिजन भी कोर्ट परिसर में पहुंचे थे, जो सरेंडर के बाद वहां से चले गये. मालूम हो कि राजा चौधरी बरमसिया का रहने वाला है जबकि महादेव महथा खरबारी का रहने वाला है. प्रमोद राय गांधी नगर का रहनेवाला है.