देवघर : सुकिनाथ से पूजा कर वापस लौट रहे कांवरियों से भरी टाटा मैजिक रास्ते में पलट गयी. घटना में करीब दर्जन भर कांवरिये घायल हो गये. इलाज के लिए सभी को समीप के अस्पताल में पहुंचाया गया.
वहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल कांवरियों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर लाया गया. बिहार अंतर्गत मोतिहारी जिले के पिपरा थाना अंतर्गत सहसी समीराहा गांव निवासी रामदुलारी देवी, शिवकुमारी देवी, ललन पासवान व माला देवी का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
डॉक्टर के अनुसार रामदुलारी को पैर में चोट लगी है. वहीं शिवकुमारी, ललन व माला देवी को शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट है. घायल कांवरियों के अनुसार घटना में अन्य चार कांवरियों को भी गंभीर चोट लगी थी. सभी घायल कांवरिया रेफर होकर बेहतर इलाज के लिए बाहर चले गये.