देवघर : सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के गढ़ी टोला की विवाहिता अनिता देवी की आग से झुलने से के बाद हुई मौत मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मृतका के पति सहित ससुराल पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में पति किशोर दास, ससुर सुभाष दास व सास सुमिया देवी शामिल हैं.
इस मामले में पुलिस ने तीनों का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करवाने के बाद कोर्ट के समक्ष पेश किया. जहां से जेल भेज दिये जाने की सूचना है. पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार, अनिता देवी की शादी तीन माह पूर्व किशोर दास से हुई थी. घटना को लेकर मृतका के पिता ने दामाद सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर पिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किये जाने का मामला दर्ज कराया है.