जसीडीह: जसीडीह थाना अंतर्गत हनुमान नगर की दो छात्र के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में दोनों के पिता ने जसीडीह थाने में आवेदन देकर छात्रओं के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी है.
आवेदन में कहा कि दोनों छात्रओं में एक की उम्र 22 वर्ष है जो एमए पार्ट एक और दूसरे की उम्र 21 वर्ष है जो बीए पार्ट एक की छात्रएं हैं. दोनों मंगलवार को देवघर कॉलेज फॉर्म लाने गयी थी. दिन के करीब 11 बजे मोबाइल पर घर में जानकारी दी की देवघर कॉलेज से बाजला कॉलेज जा रही हूं.
इसके बाद दोनों का मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा. देर रात तक जब दोनों घर लौट कर नहीं आयी तो सगे-संबंधियों सहित कई जगहों पर खोजा गया. लेकिन कुछ पता नहीं चला. वहीं बुधवार दोपहर में एक छात्र के पिता ने जसीडीह थाने को जानकारी दी कि उसकी पुत्री ने किसी एसटीडी बूथ से फोन कर कहा कि वे दोनों बनारस स्टेशन के समीप हैं. इस बात की जानकारी होते ही दोनों के परिजन टाटा-दानापुर-पटना एक्सप्रेस से पटना के लिए चल दिये हैं. परिजनों ने बताया कि दोनों छात्राएं बनारस में सिकंदराबाद पटना एक्सप्रेस से पटना के लिए चली है.