देवघर : जिले के तीन साइबर अपराधियों की संपत्ति इडी से जब्त कराने के लिये एसपी नरेंद्र कुमार सिंह द्वारा आइजी मानवाधिकार को पत्र लिखा गया है. इनलोगों की संपत्ति व मकान आदि का आकलन कराते हुए यह प्रस्ताव तैयार कर एसपी ने यह अनुशंसा की है. जानकारी के मुताबिक इनलोगों द्वारा अवैध कमाई से भव्य मकान बनाये गये हैं, जिसका कोई लेखा-जोखा नहीं दे पा रहे हैं.
पालोजोरी थाना क्षेत्र के परसनी निवासी नसीम अंसारी, असरफ अंसारी व पालोजोरी थाना क्षेत्र के बरमशोली निवासी नवाज वारसी की संपत्ति जब्त कराने के लिये इडी को अनुशंसा कराने का आग्रह आइजी मानवाधिकार से किया गया है. इनलोगों के मकान आदि का फोटो भी प्रस्ताव में संलग्न कर भेजा गया है. नसीम के बारे में कहा गया है कि साइबर अपराध कर लोगों से ठगी करता है. इसकी पारिवारिक आय 20000 रुपये प्रतिमाह है. बावजूद वह लाखों का भव्य इमारत बना रहा है.
उक्त इमारत के अंदर की डिजाइनिंग व फिनिसिंग देखकर सभी हैरत में हैं. इसी तरह नवाज वारसी के बारे में कहा गया है कि लोगों को झांसा देकर बैंक डिटेल्स लेने के बाद यूपीआइ व विभिन्न एप्प से साइबर ठगी करता है. इसके पिता पीडीएस डीलर हैं. मासिक पारिवारिक आय करीब 45000 रुपये होगी. बावजूद इसकी भव्य इमारत है. इनलोगों पर पालोजोरी व साइबर थाना में कई साइबर कांड दर्ज है.