देवघर: अनियमित बिजली आपूर्ति से आक्रोशित वार्ड नं 28 व 30 के लोगों ने देवघर-दुमका मुख्य मार्ग को तीन घंटे तक जाम कर दिया. इससे आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा. कड़ी धूप में सड़क मार्ग से होकर अपनी यात्र करनेवाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
ट्रांसफारमर जल जाने के कारण पिछले दो दिनों से मुहल्लेवासी बिजली की समस्या से जूझ रहे थे. मुहल्लेवासियों ने बिजली विभाग के जेइ, एसडीओ से लेकर एक्सक्यूटिव इंजीनियर आदि पर टाल मटोल करने का आरोप लगाया. मुहल्ले वासियों ने डीसी राहुल पुरवार को मामले से अवगत कराया. उनके निर्देश पर एक्सक्यूटिव इंजीनियर ने पहले मुहल्ले के लोगों से फोन पर वार्ता की.
इसके बाद जेइ बैकुंठ दास को स्थल पर पहुंच समस्या व निदान का निर्देश दिया. जेइ मौके पर पहुंचे व शुक्रवार शाम तक जले ट्रांसफारमर बदलने का लिखित आश्वासन दिया. मौके पर वार्ड पार्षद सचिन मिश्र, राजीव सिंह समेत दर्जनों की संख्या में धानुक टोला, रघुनाथ रोड, गोष्टो बिहारी लेन, राममंदिर रोड आदि मुहल्लों के दर्जनों लोग शामिल थे.
जेइ करते रहे टाल मटोल
लोगों ने समस्या के निदान के लिए इइ से संपर्क किया तो उन्होंने शादी समारोह में शामिल होने व कनीय पदाधिकारियों को भेजने की बात कही. इधर, जेइ बैकुंठ दास से मुहल्लेवासियों द्वारा बात करने पर उन्होंने टाल-मटोल करते हुए बाहर होने की बात की. मगर लोगों के आक्रोश के बाद कुछ ही देर में लोगों के बीच पहुंचे. इससे लोगों में जेइ की कार्यशैली पर भी लोगों ने सवाल खड़े किये.