28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर व देवीपुर के बीच बनेंगे मल्टी मॉडल हब, औद्योगिक केंद्र

मधुपुर :गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे सोमवार को मधुपुर में थे. एसआर डालमिया रोड में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान मधुपुर के विकास के लिए कई योजनाओं की घोषणा की. सांसद ने कहा : मधुपुर से देवीपुर के बीच तीन हजार हेक्टेयर में मल्टी मॉडल हब व औद्योगिक उत्पादन केंद्र बनेगा. यह मथुरापुर के […]

मधुपुर :गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे सोमवार को मधुपुर में थे. एसआर डालमिया रोड में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान मधुपुर के विकास के लिए कई योजनाओं की घोषणा की. सांसद ने कहा : मधुपुर से देवीपुर के बीच तीन हजार हेक्टेयर में मल्टी मॉडल हब व औद्योगिक उत्पादन केंद्र बनेगा.
यह मथुरापुर के आसपास होगा. इसके लिए जमीन चिह्नित कर केंद्र सरकार को भेज दी गयी है. यहां कई बड़े उद्योग लगेंगे. पांच से सात लाख लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. यह पूरा इलाका रोजगार का बड़ा केंद्र बनेगा. इससे पूर्वोत्तर राज्यों के विकास का प्रधानमंत्री का सपना भी साकार होगा.
नये लुक में नजर आयेगा रेलवे स्टेशन : सांसद ने कहा : दो से ढाई वर्षों में मधुपुर एक बड़े शहर के रूप में विकसित होता दिखायी देगा. यहां बड़े-बड़े फ्लाइओवर बनाये जायेंगे. सड़कें चौड़ी की जायेंगी. रांची, धनबाद व देवघर आदि शहरों की दूरी कम होगी. रेलवे स्टेशन नये लुक में दिखेगा और वाशिंग पिट बनेगा. सांसद ने कहा कि इससे मधुपुर स्टेशन से लंबी दूरी के लिए और ट्रेनें खुलेंगी. रेलवे का इलेक्ट्राॅनिक इलेक्ट्रिकल शेड बनेगा. बायपास का काम कभी भी चालू हो सकता है. महिला कॉलेज के लिए 50 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार दे रही है. पार्क, बस पड़ाव के लिए पैसा आगया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें