बाबा मंदिर में उमड़े कांवरिये
देवघर : शुक्रवार को बाबा मंदिर में गुरुवार की अपेक्षा भीड़ का दबाव कम रहा. अहले सुबह बाबा का पट खुलने के पश्चात परंपरागत पूजा के उपरांत पुजारी विद्यानंदा झा ने बाबा की विशेष पूजा शुरू की. यह आधे घंटे तक चली.
इसके बाद आम भक्तों के जलार्पण के लिए पट खोल दिया गया. शाम पांच बजे तक 40 हजार भक्तों ने तथा पट बंद होने तक करीब 75 हजार श्रद्धालुओं ने अरघा के माध्यम से जलार्पण कर मंगलकामना की. इधर, दोपहर बाद बरमसिया चौक तक कतार लंबी रही.