देवघर : कुंडा थानांतर्गत ठाढ़ी दुलमपुर गंगानगर कॉलोनी निवासी संतोष कुमार के घर सेंधमारी कर चोरों ने नकदी 28800 रुपये सहित सोने-चांदी जेवरात व अन्य सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी की शिकायत पर कुंडा थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है. जिक्र है कि शनिवार रात में सभी परिजन खाना खाकर सो गये.
Advertisement
घर में सेंधमारी कर नकदी रुपये व जेवरात की चोरी
देवघर : कुंडा थानांतर्गत ठाढ़ी दुलमपुर गंगानगर कॉलोनी निवासी संतोष कुमार के घर सेंधमारी कर चोरों ने नकदी 28800 रुपये सहित सोने-चांदी जेवरात व अन्य सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी की शिकायत पर कुंडा थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है. जिक्र है कि शनिवार रात में […]
देर रात में बाथरूम जाने उठा, तो घर का सामान बिखरा पाया. देखा कि बाथरूम में सेंधमारी कर चोर अंदर घुसा और बैग, अटैची, बक्सा, लेडिज पर्स व दो मोबाइल चोरी कर निकल गया. चोरों ने बैग से कपड़ा, अटैची में रखे 10 भर सोना जेवर दो झुमका, चार कंगन, दो कानबाली, एक नेकलेस, दो नाक का बाला, चांदी की दो पायल, मंगलसूत्र, चांदी का किया, नकद 25800 व जींस के पॉकेट से नकद 3000 रुपये की चोरी कर ली है.
खोजबीन में घर से 200 मीटर दक्षिण में कुछ कपड़ा, सामान व कागजात फेंका मिला. घटना की सूचना पाकर कुंडा थाने की पुलिस भी घटनास्थल का मुआयना करने पहुंची थी. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज कर कुंडा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
बसमता में घर से चोरी
देवघर. नगर थानांतर्गत सत्संग बसमता निवासी विजय कुमार के घर के खिड़की का ग्रील उखाड़कर चोर अंदर प्रवेश किया और एक बक्से का कुंडी उखाड़कर नकद 15000 रुपये, कपड़ा, बरतन आदि लेकर गायब हो गये. नींद खुली तो दरवाजा खुला देख चाैंक गया.
परिजनों को उठाने के लिए आवाज दिया तो चोर घर से एक अटैची लेकर भागने लगा. खदेड़ने पर उसने अटैची खेत में फेंक दी व भाग गया. उसने नगर थाने में लिखित शिकायत दे दी है. यह भी लिखा है कि मुहल्ले में चोरों का आतंक बढ़ गया है. कई घरों में चोरी हो चुकी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement