देवघर : सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा मंदिर परिसर में विभिन्न दलों द्वारा अनोखे पहाड़ी विल्वपत्र की प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी के दौरान काली मंदिर में जरनेल समाज की ओर से दो दल, तारा मंदिर में बरनेल समाज, आनंद भैरव मंदिर में राधे श्याम मनोकामना विल्वपत्र समाज के दो दल राम मंदिर में राजा राम समाज लक्ष्मी नारयण मंदिर में शांती अखाड़ा समाज के अलावा मशानी दल के दो दलों ने अपने विल्वपत्र का प्रदर्शन किया.
शाम 7:30 बजे परंपरा के अनुसार अरघा को हटाकर विल्वपत्र पूजा प्रारंभ की गयी. इस पूजा में पुरोहित समाज के लोगों ने बाबा को विल्व पत्र अर्पण कर विशेष रूप से स्पर्श पूजा की. उसके बाद आठ बजे से पुन: अरघा लगाकर आम कांवरियों का जलार्पण प्रारंभ कराया गया.