27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 ट्रैफिक ओपी बने, ऑटो से नहीं जा सकेंगे बासुकिनाथ

देवघर : देवघर शहर हर दिन जाम की समस्या से जूझ रहा है. जाम और सड़कों पर बेतरतीब खड़ी गाड़ियों ने शहर की रफ्तार रोक दी है. श्रावणी मेले में इस समस्या से निबटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने 11 यातायात ओपी बनाये हैं. शहर से बाहर चार जगहों पर अस्थायी स्टैंड का निर्माण भी […]

देवघर : देवघर शहर हर दिन जाम की समस्या से जूझ रहा है. जाम और सड़कों पर बेतरतीब खड़ी गाड़ियों ने शहर की रफ्तार रोक दी है. श्रावणी मेले में इस समस्या से निबटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने 11 यातायात ओपी बनाये हैं. शहर से बाहर चार जगहों पर अस्थायी स्टैंड का निर्माण भी किया गया है. बाहरी गाड़ियों का शहर में प्रवेश पूरी तरह से निषेध रहेगा. जिन चार पहिये वाहनों, ऑटो व बसों में देवघर का नंबर है, सिर्फ उन्हें ही शहर में प्रवेश करने दिया जायेगा.

चकाई की तरफ से आकर दुमका व गोड्डा तरफ जाने वाली गाड़ियां बाहर से ही निकल जायेंगी. इसी तरह गोड्डा-दुमका की तरफ से आकर गिरिडीह, सारठ जानेवाली गाड़ियां हिंडोलाबरन से पुराना कुंडा थाना मोड़ के रास्ते निकलेंगी.
अतिरिक्त 1900 ट्रैफिक कर्मी लगाये गये
ट्रैफिक के वरीय प्रभार में सीसीआर डीएसपी अजय कुमार सिन्हा रहेंगे. इनके अलावा वर्तमान में एक ट्रैफिक सार्जेंट मेजर, आधे दर्जन एएसआइ व करीब 30 से अधिक पुलिसकर्मी वर्तमान में कार्यरत हैं. श्रावणी मेले के लिये खोले गये 11 यातायात ओपी के प्रभारी डीएसपी रहेंगे. इसके अलावा अलग से एक डीएसपी, 33 इंस्पेक्टर, 444 एसआइ-एएसआइ व 1422 पुलिसकर्मियों को यातायात नियंत्रण में लगाया जायेगा.
15 किमी दायरे में हीं चलेंगे मैक्सी व ऑटाे
मैक्सी व ऑटो श्रावणी मेले में 15 किलोमीटर दायरे में ही चल सकेंगे. हर साल श्रावणी मेले में ऑटो बासुकिनाथ तक अवैध तौर पर चलती थी. इससे काफी दुर्घटनाएं होती थी. इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ही यह कदम उठाया गया है. जसीडीह जाने वाले ऑटो साइबर थाना, एलआइसी मोड़ से निकल कर जायेगी. आने के क्रम में थाना मोड़, बिग बाजार चौक, साईं मंदिर होकर लौटेगी. मोहनपुर-देवघर रूट के ऑटो व मैक्सी स्टैंड से खुलकर मंदिर मोड़ होते निकलेंगे. आते समय शहीद आश्रम मोड़ होते हुए नौलक्खा के रास्ते स्टैंड लौटेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें