27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर: मोदी ने किसान, बेरोजगारों को सिर्फ ठगा है: आरपीएन

देवघर/रांची : बाबा बैद्यनाथ की धरती देवघर से कांग्रेस ने प्रमंडल स्तरीय रैली का आयोजन कर चुनावी शंखनाद कर दिया. बुधवार को देवघर के खोवाला मैदान में हुई कांग्रेस की रैली में पार्टी के दिग्गज नेता जुटे थे. कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि रैली को […]

देवघर/रांची : बाबा बैद्यनाथ की धरती देवघर से कांग्रेस ने प्रमंडल स्तरीय रैली का आयोजन कर चुनावी शंखनाद कर दिया. बुधवार को देवघर के खोवाला मैदान में हुई कांग्रेस की रैली में पार्टी के दिग्गज नेता जुटे थे.

कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि रैली को देखकर लगता है देश की तरह झारखंड में भी परिवर्तन की लहर चल रही है. 2014 में चुनावी भाषण में पीएम मोदी ने 15 लाख रुपये खाते में भेजने के अलावा ढेर सारे वादे किये थे. रैली में पहुंचे लोगों से उन्होंने पूछा कि किसी के खाते में 15 लाख रुपये आये क्या?

इस सरकार ने किसानों, नौजवानों व दुकानदारों को जुमलेबाजी से ठगने का काम किया है. याद कीजिये कांग्रेस वह पार्टी है जिसने देश के किसानों के करोड़ों का ऋण माफ किया था जबकि भाजपा सरकार ने कॉरपोरेट घरानों के लोगों के 3.5 लाख करोड़ माफ कर दिये. नोटबंदी से नौकरी कर रहे युवाअों को हटा दिया गया. नौजवानों व गरीब दुकानदारों को ठगने का काम किया है. ऐसे व्यक्ति को भगवान राम भी माफ नहीं करेंगे.

व्यवस्था परिवर्तन के लिए करें संघर्ष: प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि देवघर आने के क्रम में साइकिल पर कोयला ढोकर जिंदगी चलाने वाले एक गरीब को देखा. यदि सरकार सही में उनके लिए कुछ करती तो उन्हें इस कदर जान-जोखिम में डाल कर कोयला ढोने की जरूरत नहीं पड़ती. कांग्रेसी कार्यकर्ताअों से अपील है कि वे व्यवस्था परिवर्तन करने के लिए आम लोगों के साथ संघर्ष करें.

भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त : दूसरी ओर रांची में लालपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण टोप्पो की अध्यक्षता में वार्ड नंबर 19 में बैठक का आयोजन किया गया. प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि भाजपा सरकार में जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त है. डिजिटल इंडिया का नारा देनेवाली सरकार में बिना पैसा दिये जाति और आय प्रमाण पत्र भी नहीं बनते. बैठक का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष जय सिंह लुखड़ ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें